नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एंड्रयूज गंज वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने के लिए चुना है. इसके अलावा 2 और वार्डो को भी नगर निगम के ने चुना है. इस उपलब्धि को पाकर एंड्रयूज गंज के निगम पार्षद अभिषेक दत्त काफी उत्साहित हैं.
अभिषेक अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने के लिए बड़ी कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं. अभिषेक दत्त का कहना इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए हम अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन करेंगे.
एंड्रयूज गंज होगा मॉडल वार्ड
अभिषेक ने बताया कि जिस तरीके से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और कूड़े की साइट पर बड़े-बड़े ढेर बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि एंड्रयूज गंज को मॉडल वार्ड बनाने के लिए चुना गया है. अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के दिशा-निर्देश में कई चीजें हैं.
जिनमें प्लास्टिक पर प्रतिबंध, कंपोस्टिंग सार्वजनिक शौचालय आदि शामिल है. इन सभी दिशा निर्देशों को हमारे वार्ड में फॉलो किया जाएगा. हम इस पूरी कार्य योजना पर काम करना जल्द शुरू कर रहे हैं.
लोगों की जागरुकता पर ध्यान
निगम पार्षद अभिषेक दत्त ने बताया कि हमारे वार्ड में कुल 16000 से ज्यादा घर हैं. हम इस मुहिम को 3 भागों में बांटकर आगे बढ़ेंगे. जिसमें 6-6 हजार घरों को और फिर आगे 4000 घरों को करेंगे. जिसमें हम लोगों को गिले कूड़े और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के बारे में जागरुक करेंगे. साथ ही जो लोग कूड़ा उठाते हैं उनको भी हम ट्रेंड करेंगे, ताकि सूखा और गीला कूड़ा घरों से अलग अलग लिया जाए.
नुक्कड़ सभाओं के जरिए जागरुकता
वहीं अभिषेक दत्त ने कहा कि इन सब चीजों को बताने लिए लोगों को जानकारी और जागरूक करने के लिए हम नुक्कड़ सभाएं, नुक्कड़ नाटक और सोशल मीडिया का सहारा लेंगे और लोगों को इस मुहिम के लिए जागरुक और एजुकेट करेंगे.
एनजीओ की मदद भी ली जाएगी
वहीं अभिषेक दत्त ने राजनीतिक सवाल पर कहा कि दिल्ली नगर निगम की रेटिंग जिस तरीके से घटी है. वो कहीं ना कहीं नगर निगम के कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है. हम इस कार्ययोजना के लिए एनजीओ का भी मदद लेंगे.