ETV Bharat / state

DJB के उपाध्यक्ष बनने के बाद मालवीय नगर में सोमनाथ भारती का जोरदार स्वागत, कहा- पानी की नहीं होगी किल्लत - मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती

आप विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि चुनौतियां तो कई हैं लेकिन अगर बीजेपी के लोग बीच में कोई भी ड्रामेबाजी ना करें तो दिल्ली के घर-घर तक पानी पहुंचाने में हमें कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि वह राजधानी के लोगों को पानी की किल्लत नहीं होने देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 8:36 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती का स्वागत

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बना दिया गया है. सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है. भारद्वाज से पहले दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्डा थे. राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद सौरभ भारद्वाज को यह जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं अब यह जिम्मेदारी मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती को दी गई है.

भारद्वाज को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाया गया. इसके बाद यह जिम्मेदारी विधायक सोमनाथ सौंपी गई है. वहीं इस जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सोमनाथ भारती का स्थानीय लोगों ने जमकर स्वागत किया. भारती ने कहा है कि चुनौतियां तो कई हैं लेकिन अगर बीजेपी के लोग बीच में कोई भी ड्रामेबाजी ना करें तो दिल्ली के घर-घर तक पानी पहुंचाने में हमें कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने बताया कि जब दिल्ली सरकार आई थी तो काफी दिल्ली में कम पानी की लाइन बिछी थी, लेकिन दिल्ली सरकार के आने के बाद पानी को लेकर सबसे ज्यादा काम किया गया और यह जिम्मेदारी मुझे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने सौंपी है तो मैं इसे बखूबी निभा लूंगा.

उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अरविंद केजरीवाल जी के सच्चे सिपाही हैं. जिस तरीके से भाजपा के लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं, उसको देखकर लगता है कि बीजेपी के लोग पूरी तरह से बौखला गए हैं. इन्हें अपनी हार बर्दाश्त नहीं हो रही है और मैं अपनी जिम्मेदारी लेते हुए लोगों के घर घर तक पानी पहुंचे और कभी कोई पानी की समस्या ना हो, इसको लेकर मेरी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी. क्योंकि अभी गर्मियों का सीजन आने वाला है तो ऐसे में पानी की समस्या भी बनने वाली होती है.

उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है तो उसको लेकर हम एक अलग तरीके से खाका तैयार करेंगे. अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और जिन-जिन इलाकों में पानी की समस्या है, उनका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास एक विजन है. पानी का सीवरेज का स्कूल का अच्छे लेख बनाने का और उसी विजन पर हमारी सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह पर केंद्र का SC में जवाब- ये भारतीय लोकाचार के अनुरूप नहीं

भारती ने कहा है कि जिन जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है उसको लेकर वहां के क्षेत्र विधायक के साथ एक मीटिंग की जाएगी और उनकी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और फिर उसके बाद जहां जहां पानी की समस्या है. वहां पर पानी को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम किए जाएंगे कि घर-घर तक पानी कैसे पहुंचाया जा सके. आपको बता दें कि सोमनाथ भारती दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और सोमनाथ भारती पेश से एक वकील भी हैं. एक वकील के रूप में सोमनाथ भारती सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में अभ्यास कर चुके हैं. साथ ही वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.

ये भी पढे़ंः Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती का स्वागत

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बना दिया गया है. सौरभ भारद्वाज के मंत्री बनने के बाद सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है. भारद्वाज से पहले दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्डा थे. राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद सौरभ भारद्वाज को यह जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं अब यह जिम्मेदारी मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती को दी गई है.

भारद्वाज को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाया गया. इसके बाद यह जिम्मेदारी विधायक सोमनाथ सौंपी गई है. वहीं इस जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सोमनाथ भारती का स्थानीय लोगों ने जमकर स्वागत किया. भारती ने कहा है कि चुनौतियां तो कई हैं लेकिन अगर बीजेपी के लोग बीच में कोई भी ड्रामेबाजी ना करें तो दिल्ली के घर-घर तक पानी पहुंचाने में हमें कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने बताया कि जब दिल्ली सरकार आई थी तो काफी दिल्ली में कम पानी की लाइन बिछी थी, लेकिन दिल्ली सरकार के आने के बाद पानी को लेकर सबसे ज्यादा काम किया गया और यह जिम्मेदारी मुझे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने सौंपी है तो मैं इसे बखूबी निभा लूंगा.

उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अरविंद केजरीवाल जी के सच्चे सिपाही हैं. जिस तरीके से भाजपा के लोग आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं, उसको देखकर लगता है कि बीजेपी के लोग पूरी तरह से बौखला गए हैं. इन्हें अपनी हार बर्दाश्त नहीं हो रही है और मैं अपनी जिम्मेदारी लेते हुए लोगों के घर घर तक पानी पहुंचे और कभी कोई पानी की समस्या ना हो, इसको लेकर मेरी तरफ से पूरी कोशिश रहेगी. क्योंकि अभी गर्मियों का सीजन आने वाला है तो ऐसे में पानी की समस्या भी बनने वाली होती है.

उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है तो उसको लेकर हम एक अलग तरीके से खाका तैयार करेंगे. अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे और जिन-जिन इलाकों में पानी की समस्या है, उनका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास एक विजन है. पानी का सीवरेज का स्कूल का अच्छे लेख बनाने का और उसी विजन पर हमारी सरकार काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Same Sex Marriage : समलैंगिक विवाह पर केंद्र का SC में जवाब- ये भारतीय लोकाचार के अनुरूप नहीं

भारती ने कहा है कि जिन जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है उसको लेकर वहां के क्षेत्र विधायक के साथ एक मीटिंग की जाएगी और उनकी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और फिर उसके बाद जहां जहां पानी की समस्या है. वहां पर पानी को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम किए जाएंगे कि घर-घर तक पानी कैसे पहुंचाया जा सके. आपको बता दें कि सोमनाथ भारती दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और सोमनाथ भारती पेश से एक वकील भी हैं. एक वकील के रूप में सोमनाथ भारती सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में अभ्यास कर चुके हैं. साथ ही वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.

ये भी पढे़ंः Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.