ETV Bharat / state

बाल उत्पीड़न के रोकथाम के लिए समाज की जागरुकता जरूरी, सशक्तिकरण कार्यक्रम में सांसद रमेश बिधूड़ी ने की शिरकत

दिल्ली की समाधान संस्था ने बाल उत्पीड़न के खिलाफ सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने शिरकत की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 6:00 PM IST

बाल उत्पीड़न के खिलाफ शक्तिकरण कार्यक्रम

नई दिल्ली: समाधान अभियान संस्था ने दिल्ली में सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया. दिल्ली के वाईएमसीए में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, बाल अधिकार, स्वास्थ्य, समाजसेवा और पर्यावरण क्षेत्र में जमीनी स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले 5 विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया. दक्षिण दिल्ली से सांसद और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश बिधूड़ी मुख्य अतिथि थे. बिधूड़ी ने चयनित लोगों को पुरस्कार दिया. इस साल ये पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र में राजेश श्रीवास्तव, चाइल्ड राइट्स क्षेत्र में जेपी भद्रदास, स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ. पवन, सामाजिक कार्य क्षेत्र में डॉ. ऋतु सक्सेना और पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामवीर तनवर को दिया गया.

बाल उत्पीड़न को लेकर कार्य करती है संस्था: समाधान अभियान संस्था पिछले कई वर्षों से अलग-अलग राज्यों में जाकर बाल यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है. समाधान अभियान संस्था गांव कस्बे शहर हर जगह जाकर अपनी कार्यशालाएं लगाती हैं. नुक्कड़ नाटक और बच्चों के अभिभावकों के साथ मीटिंग कर उन्हें समझाया जाता है कि कैसे अपने बच्चों को बाल यौन उत्पीड़न से बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:केपीएम स्वामी ने संभाला एनबीसीसी सीएमडी का पद, मजदूर संघ के नेता बलराम सिंह ने किया स्वागत

हर वर्ष बढ़ रहे हैं आंकड़ें: समाधान अभियान संस्था की संस्थापक अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि बाल यौन शोषण को लेकर हर सालाना नए-नए आंकड़े सामने आते हैं जिनमें खुलासा होता है कि बाल यौन उत्पीड़न के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नाबालिगों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों से उन्हें सुरक्षा देने को 2012 में पास्को एक्ट बना था. फिर बालकों का संरक्षण नियमावली 2020 लागू की गई.

इसमें लैंगिक अपराधों का शिकार बच्चों को सहायक की सुविधा देने की व्यवस्था तो है मगर यह लागू नहीं हो सकी. बच्चों के साथ लैंगिक अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में तमाम सरकार समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम करवाती हैं और इसकी रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र और UPDA के बीच दिल्ली में हुआ MOU, मक्के की खेती पर होगा अध्य्यन

बाल उत्पीड़न के खिलाफ शक्तिकरण कार्यक्रम

नई दिल्ली: समाधान अभियान संस्था ने दिल्ली में सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया. दिल्ली के वाईएमसीए में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा, बाल अधिकार, स्वास्थ्य, समाजसेवा और पर्यावरण क्षेत्र में जमीनी स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले 5 विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया. दक्षिण दिल्ली से सांसद और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश बिधूड़ी मुख्य अतिथि थे. बिधूड़ी ने चयनित लोगों को पुरस्कार दिया. इस साल ये पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र में राजेश श्रीवास्तव, चाइल्ड राइट्स क्षेत्र में जेपी भद्रदास, स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ. पवन, सामाजिक कार्य क्षेत्र में डॉ. ऋतु सक्सेना और पर्यावरण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रामवीर तनवर को दिया गया.

बाल उत्पीड़न को लेकर कार्य करती है संस्था: समाधान अभियान संस्था पिछले कई वर्षों से अलग-अलग राज्यों में जाकर बाल यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्य कर रही है. समाधान अभियान संस्था गांव कस्बे शहर हर जगह जाकर अपनी कार्यशालाएं लगाती हैं. नुक्कड़ नाटक और बच्चों के अभिभावकों के साथ मीटिंग कर उन्हें समझाया जाता है कि कैसे अपने बच्चों को बाल यौन उत्पीड़न से बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:केपीएम स्वामी ने संभाला एनबीसीसी सीएमडी का पद, मजदूर संघ के नेता बलराम सिंह ने किया स्वागत

हर वर्ष बढ़ रहे हैं आंकड़ें: समाधान अभियान संस्था की संस्थापक अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि बाल यौन शोषण को लेकर हर सालाना नए-नए आंकड़े सामने आते हैं जिनमें खुलासा होता है कि बाल यौन उत्पीड़न के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नाबालिगों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों से उन्हें सुरक्षा देने को 2012 में पास्को एक्ट बना था. फिर बालकों का संरक्षण नियमावली 2020 लागू की गई.

इसमें लैंगिक अपराधों का शिकार बच्चों को सहायक की सुविधा देने की व्यवस्था तो है मगर यह लागू नहीं हो सकी. बच्चों के साथ लैंगिक अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में तमाम सरकार समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम करवाती हैं और इसकी रोकथाम के लिए कई कदम उठाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र और UPDA के बीच दिल्ली में हुआ MOU, मक्के की खेती पर होगा अध्य्यन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.