नई दिल्लीः सर गंगा राम हॉस्पिटल ने डॉक्टर जोगिंदर चौधरी के सारे बिल माफ कर दिए गए हैं. यह जानकारी उनके चाचा रामेश्वर सांगवान ने दी है. इसके साथ ही अभी तक जिन लोगों ने डॉक्टर जोगिंदर चौधरी की आर्थिक मदद में योगदान दिया, सभी रामेश्वर सांगवान ने धन्यवाद कहा है. साथ ही उनके पैसे भी लौटाने की बात की.
रामेश्वर सांगवान ने कहा कि हम मुख्यमंत्री केजरीवाल से आग्रह करते हैं कि वह डॉक्टरों के कल्याण के लिए एक ऐसा कोष का निर्माण करें, जहां उन्हें आपदा की स्थिति में मदद मिल सके. या उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह की सीजीएचएस जैसी सुविधाएं मिल सके.
आईसीयू में हैं डॉ. जोगिंदर
रामेश्वर सांगवान ने बताया कि 26 जून वह कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए थे. 29 जुलाई को उन्हें एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां जब उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. 8 जुलाई को उन्हें गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉ. जोगिंदर अभी गंगा राम हॉस्पिटल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. उनकी तबीयत अभी स्थिर बताई जा रही है.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से दो लाख 70 हजार रुपये दी गई थी. डॉक्टर जोगिंदर के साथ पढ़ने वाले दूसरे छात्रों ने भी 101000 रुपये दिए. इसके अलावा एक अप्रवासी भारतीय तिलक राम चौधरी ने भी दो लाख रुपये गंगा राम हॉस्पिटल के अकाउंट में डलवाए.
सभी को पैसे करेंगे वापस
उनके चाचा ने बताया कि जहां-जहां से हमें आर्थिक मदद मिली है, अब हम चाहते हैं कि वह पैसे उनको वापस कर दें. उन सभी का अकाउंट नंबर मांगें हैं, जिन्होंने मदद की है. उन्होंने कहा कि गंगा राम हॉस्पिटल के डॉक्टर ने जानकारी दी है कि जोगिंदर की तबीयत में सुधार हो रहा है. जल्दी ही उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा.