नई दिल्लीः कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 21 दिनों के लॉकडाउन की अपील की है. पीएम ने लोगों से 14 अप्रैल तक घर से बाहर न निकलने का आह्वान किया है. जिसका असर राजधानी दिल्ली में होता दिख रहा है. जहां दक्षिणी दिल्ली के नेशनल हाईवे-148A पर वाहनों की आवाजाही न कर बराबर है.
ईटीवी भारत की टीम ने दक्षिणी दिल्ली के नेशनल हाईवे-148A का जायजा लिया. यह वही हाईवे है, जहां लाखों की संख्या में गाड़ियां चलती थी, पर आज के दिन गाड़ियां ना के बराबर चल रही है. गिनी-चुनी गाड़ियां ही मुख्य सड़क पर नजर आ रही है.