ETV Bharat / state

बीजेपी ने लोगों को घर का मालिकाना हक दिया- श्याम जाजू - अनाधिकृत कॉलोनियां

साउथ दिल्ली के वार्ड-76 एस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने शिरकत की और जिसमें बीजेपी के करीब 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे. श्याम जाजू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

श्याम जाजू
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की तरफ से अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया गया है. इसके लिए बीजेपी के नेता हर एक वार्ड में जाकर लोगों को संदेश दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी मौजूद हैं. साउथ दिल्ली के वार्ड-76 एस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने शिरकत की और जिसमें बीजेपी के करीब 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे. वार्ड की निगम पार्षद अनीता सिंघल और जिलाध्यक्ष रोहतास बिधूड़ी ने श्याम जाजू को माला पहनाकर स्वागत किया. श्याम जाजू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

'बीजेपी ने लोगों को घर का मालिकाना हक दिया'

केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
श्याम जाजू ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के लिए जब केजरीवाल से जानकारी मांगी गई, तो केजरीवाल ने बताया कि साल 2021 तक वे इस बारे में जानकारी दे पाएंगे. लेकिन बीजेपी ने वो कर दिखाया है, जो दिल्ली की जनता चाहती थी.

'बीजेपी ने लोगों को घर का मालिकाना हक दिया'
उनका कहना है कि दिल्ली की जनता के पास खुद का घर होने के बाद भी उसके पास मालिकाना हक नहीं था और अब बीजेपी ने उन्हें मालिकाना हक दे दिया है, जोकि महज कुछ दिनों बाद उन्हें मिल जाएगा. आपको बता दें कि इसकी जानकारी देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू खुद घर जाकर लोगों को जानकारी दी है.

'पार्षद को फंड उपलब्ध नहीं करवाते विधायक जारवाल'
वहीं स्थानीय निगम पार्षद अनीता सिंघल ने देवली विधायक प्रकाश जारवाल और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्य के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल विकास कार्य के लिए निगम पार्षद को फंड उपलब्ध नहीं करवाते हैं. जिससे यहां के स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती है और उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने के लिए हम महापौर के पास गए और उनसे फंड लेकर आए. जिससे हम अपने वार्ड का विकास करवा पाए.

वहीं मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष रोहतास धोनी ने बताया कि अगर दिल्ली में, देवली में बीजेपी का विधायक होगा, तो विकास कार्य करवाने में मदद मिलेगी.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की तरफ से अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया गया है. इसके लिए बीजेपी के नेता हर एक वार्ड में जाकर लोगों को संदेश दे रहे हैं. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी मौजूद हैं. साउथ दिल्ली के वार्ड-76 एस में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने शिरकत की और जिसमें बीजेपी के करीब 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे. वार्ड की निगम पार्षद अनीता सिंघल और जिलाध्यक्ष रोहतास बिधूड़ी ने श्याम जाजू को माला पहनाकर स्वागत किया. श्याम जाजू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

'बीजेपी ने लोगों को घर का मालिकाना हक दिया'

केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
श्याम जाजू ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के लिए जब केजरीवाल से जानकारी मांगी गई, तो केजरीवाल ने बताया कि साल 2021 तक वे इस बारे में जानकारी दे पाएंगे. लेकिन बीजेपी ने वो कर दिखाया है, जो दिल्ली की जनता चाहती थी.

'बीजेपी ने लोगों को घर का मालिकाना हक दिया'
उनका कहना है कि दिल्ली की जनता के पास खुद का घर होने के बाद भी उसके पास मालिकाना हक नहीं था और अब बीजेपी ने उन्हें मालिकाना हक दे दिया है, जोकि महज कुछ दिनों बाद उन्हें मिल जाएगा. आपको बता दें कि इसकी जानकारी देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू खुद घर जाकर लोगों को जानकारी दी है.

'पार्षद को फंड उपलब्ध नहीं करवाते विधायक जारवाल'
वहीं स्थानीय निगम पार्षद अनीता सिंघल ने देवली विधायक प्रकाश जारवाल और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्य के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल विकास कार्य के लिए निगम पार्षद को फंड उपलब्ध नहीं करवाते हैं. जिससे यहां के स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती है और उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने के लिए हम महापौर के पास गए और उनसे फंड लेकर आए. जिससे हम अपने वार्ड का विकास करवा पाए.

वहीं मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष रोहतास धोनी ने बताया कि अगर दिल्ली में, देवली में बीजेपी का विधायक होगा, तो विकास कार्य करवाने में मदद मिलेगी.

Intro:देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की तरफ से अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया गया है और इसके लिए बीजेपी के नेता हर एक वार्ड में जाकर लोगों को संदेश दे रहे हैं और इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर पर एक नेता भी मौजूद हैं


Body:साउथ दिल्ली के वार्ड 76 एस में आज बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने शिरकत की और जिसमें बीजेपी के करीब 200 कार्यकर्ता मौजूद रहे वार्ड की निगम पार्षद अनीता सिंघल और जिलाध्यक्ष रोहतास बिधूड़ी ने श्याम जाजू को माला पहनाकर स्वागत किया श्याम जाजू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा श्याम जाजू ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के लिए जब केजरीवाल से जानकारी मांगी गई तो केजरीवाल ने बताया कि साल 2021 तक वे इस बारे में जानकारी दे पाएंगे लेकिन बीजेपी ने वो कर दिखाया है जो दिल्ली की जनता चाहती थी दिल्ली की जनता के पास खुद का घर होने के बाद भी उसके पास मालिकाना हक नहीं था और अब बीजेपी ने उन्हें मालिकाना हक दे दिया है जो कि महज कुछ दिनों बाद उन्हें मिल जाएगा आपको बता दें कि इसकी जानकारी देने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू खुद घर जाकर लोगों को जानकारी दी
श्याम जाजू, दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रभारी, काले कोट में



Conclusion:और वही स्थानीय निगम पार्षद अनीता सिंघल ने देवली विधायक प्रकाश जरवाल और दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्य के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक प्रकाश जरवाल विकास कार्य के लिए निगम पार्षद को फंड उपलब्ध नहीं करवाते हैं जिससे यहां के स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी होती है और उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने के लिए हम महापौर के पास गए और उनसे फंड लेकर आए जिससे हम अपने वार्ड का विकास करवा पाए

अनीता सिंघल निगम पार्षद वार्ड 76 S , सूट में

वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला अध्यक्ष रोहतास धोनी बताया कि अगर दिल्ली में देवली में बीजेपी का विधायक होगा तो विकास कार्य करवाने में मदद मिलेगी
रोहताश बिधूड़ी, जिलाध्यक्ष,बीजेपी, शर्ट में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.