नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर थाने के SHO ओ.पी ठाकुर ने करीब 50 छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत हेल्थ केयर ट्रेनिंग का उद्घाटन जनवरी में कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने किया था. योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्किल योजना के तहत ट्रेंड करना था. इस कार्यक्रम में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन का काम छात्रों को सिखाया गया है.
इस मेले के आयोजक ने ईटीवी भारत को बताया कि छात्रों को आगे बढ़ने के लिए यह एक अच्छी योजना है. उन्होंने कहा कि इस कर्यक्रम में छात्रों को हेल्थ केयर के तहत ट्रेनिंग दिया गया है. जो छात्र काबिल होंगे उन्हें आगे रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा.