नई दिल्ली: शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को अब 3 महीने हो गए हैं और यह प्रदर्शन अभी भी लगातार जारी है. आपको बता दें कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है.
दिल्ली-नोएडा की मुख्य सड़क बाधित
प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है. साथ ही शाहीन बाग मार्केट की दुकानें भी बंद है. वहीं पुलिस शाहीन बाग के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम लगातार कर रही है.
मार्केट बंद होने से करोड़ों का नुकसान
शाहीन बाग मार्केट की दुकानें भी बंद हैं जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आपको बता दें कि शाहीन बाग प्रदर्शन के वजह से बंद सड़क को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है, जो विचाराधीन है, सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से रोड खोलने को लेकर बातचीत की लेकिन रोड खोलने को लेकर सहमति नहीं बन पाई हैं. वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी हैं. बहरहाल अब यह देखना होगा कि शाहीन बाग का प्रदर्शन कब खत्म होता है.