ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग के साथ यौन शोषण, आरोपी भी है कोरोना पॉजिटिव - एडीएम अरुण गुप्ता

दिल्ली के क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग लड़की के साथ सेक्सुअल असाल्ट का मामला सामने आया है. आरोपी और पीड़िता दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं.

Sexual assault with a minor girl in quarantine center at delhi
एडीएम अरुण गुप्ता
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:00 PM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण हुआ है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाबालिग लड़की को सेंटर में भर्ती कराया गया था. बच्ची के साथ वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव है.

क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग के साथ सेक्सुअल असाल्ट

मामले में साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी परविंदर सिंह का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. पीड़ित नाबालिग और आरोपी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव है. वहीं एडीम अरुण गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

दोनों को अलग-अलग किया गया शिफ्ट

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कोविड केयर सेंटर में महिला और पुरुष को क्या अलग-अलग नहीं क्यों नहीं रखा गया था. अगर अलग-अलग रखा गया, तो फिर आरोपी लड़की तक पहुंचने में कैसे कामयाब हो गया. वहां सिक्योरिटी क्या कर रही थी. इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग को केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी बताया गया है कि आरोपी को भी अलग किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, क्योंकि उसकी रिपोर्ट अभी तक कोरोना नेगेटिव नहीं आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के एक कोविड केयर सेंटर में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण हुआ है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नाबालिग लड़की को सेंटर में भर्ती कराया गया था. बच्ची के साथ वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव है.

क्वारंटाइन सेंटर में नाबालिग के साथ सेक्सुअल असाल्ट

मामले में साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी परविंदर सिंह का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. पीड़ित नाबालिग और आरोपी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव है. वहीं एडीम अरुण गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जांच की जा रही है. जांच के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

दोनों को अलग-अलग किया गया शिफ्ट

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कोविड केयर सेंटर में महिला और पुरुष को क्या अलग-अलग नहीं क्यों नहीं रखा गया था. अगर अलग-अलग रखा गया, तो फिर आरोपी लड़की तक पहुंचने में कैसे कामयाब हो गया. वहां सिक्योरिटी क्या कर रही थी. इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस खोज रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग को केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

यह भी बताया गया है कि आरोपी को भी अलग किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, क्योंकि उसकी रिपोर्ट अभी तक कोरोना नेगेटिव नहीं आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.