नई दिल्ली: दिल्ली को साफ बनाने के लिए पिछले दिनों शुरू की गई साउथ एमसीडी की कूड़े के बदले राशन मुहिम लोगों को खूब पसंद आ रही है. निगम के टैगोर गार्डन इलाके में लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. दावा है कि इससे जहां एक तरफ लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कूड़े के बदले ही उन्हें उनकी जरूरत का सामान भी मिल रहा है.
बताया गया कि गीले कूड़े का यहां खाद बनाया जाता है. वहीं सूखे कूड़े में से रीसायकल होने वाली चीजों को निकाल लिया जाता है. निजी कंपनी की मदद से पूरी प्रक्रिया होती और इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसे लेकर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती खुद अपने अधिकारियों की पीठ थपथपा चुके हैं.
बताते चलें कि इससे पहले स्वच्छता रैंकिंग में साउथ एमसीडी को अपने प्रदर्शन के चलते अलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. निगम अब अपने इलाके को साफ करने के लिए तमाम तरीके अपना रही है.