ETV Bharat / state

लोकप्रिय बन रही SDMC की 'कूड़े के बदले राशन' योजना, देखें कैसे करती है काम

पूरी योजना साउथ एमसीडी के अधीन वेस्ट जोन के टैगोर गार्डन इलाके में शुरू हुई है. इसके तहत एक रेट चार्ट फिक्स किया गया है. इसमें गीले कूड़े, सूखे कूड़े के अलावा प्लास्टिक का भी अलग प्रावधान हैं. कूड़े के बदले आपको राशन का सामान जैसे आटा, चावल, दाल, चीनी साबुन आदि दिए जाते हैं.

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:01 PM IST

SDMC started rashan for waste scheme in tagore garden
कूड़े के बदले राशन

नई दिल्ली: दिल्ली को साफ बनाने के लिए पिछले दिनों शुरू की गई साउथ एमसीडी की कूड़े के बदले राशन मुहिम लोगों को खूब पसंद आ रही है. निगम के टैगोर गार्डन इलाके में लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. दावा है कि इससे जहां एक तरफ लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कूड़े के बदले ही उन्हें उनकी जरूरत का सामान भी मिल रहा है.

कूड़े के बदले राशन
दरअसल, पूरी योजना साउथ एमसीडी के अधीन वेस्ट जोन के टैगोर गार्डन इलाके में शुरू हुई है. इसके तहत एक रेट चार्ट फिक्स किया गया है. इसमें गीले कूड़े, सूखे कूड़े के अलावा प्लास्टिक का भी अलग प्रावधान है. कूड़े के बदले आपको राशन का सामान जैसे आटा, चावल, दाल, चीनी साबुन दिए जाते हैं.
SDMC started rashan for waste scheme in tagore garden
कूड़े के बदले राशन


बताया गया कि गीले कूड़े का यहां खाद बनाया जाता है. वहीं सूखे कूड़े में से रीसायकल होने वाली चीजों को निकाल लिया जाता है. निजी कंपनी की मदद से पूरी प्रक्रिया होती और इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसे लेकर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती खुद अपने अधिकारियों की पीठ थपथपा चुके हैं.


बताते चलें कि इससे पहले स्वच्छता रैंकिंग में साउथ एमसीडी को अपने प्रदर्शन के चलते अलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. निगम अब अपने इलाके को साफ करने के लिए तमाम तरीके अपना रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली को साफ बनाने के लिए पिछले दिनों शुरू की गई साउथ एमसीडी की कूड़े के बदले राशन मुहिम लोगों को खूब पसंद आ रही है. निगम के टैगोर गार्डन इलाके में लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं. दावा है कि इससे जहां एक तरफ लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कूड़े के बदले ही उन्हें उनकी जरूरत का सामान भी मिल रहा है.

कूड़े के बदले राशन
दरअसल, पूरी योजना साउथ एमसीडी के अधीन वेस्ट जोन के टैगोर गार्डन इलाके में शुरू हुई है. इसके तहत एक रेट चार्ट फिक्स किया गया है. इसमें गीले कूड़े, सूखे कूड़े के अलावा प्लास्टिक का भी अलग प्रावधान है. कूड़े के बदले आपको राशन का सामान जैसे आटा, चावल, दाल, चीनी साबुन दिए जाते हैं.
SDMC started rashan for waste scheme in tagore garden
कूड़े के बदले राशन


बताया गया कि गीले कूड़े का यहां खाद बनाया जाता है. वहीं सूखे कूड़े में से रीसायकल होने वाली चीजों को निकाल लिया जाता है. निजी कंपनी की मदद से पूरी प्रक्रिया होती और इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसे लेकर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती खुद अपने अधिकारियों की पीठ थपथपा चुके हैं.


बताते चलें कि इससे पहले स्वच्छता रैंकिंग में साउथ एमसीडी को अपने प्रदर्शन के चलते अलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. निगम अब अपने इलाके को साफ करने के लिए तमाम तरीके अपना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.