नई दिल्ली: गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत साउथ दिल्ली के खानपुर, पुष्प विहार और दक्षिणपुरी में एसडीएमसी के अधिकारियों ने दौरा किया. इस दौरे में दक्षिणी दिल्ली स्टैंडिंग कमेटी की उपाध्यक्ष तुलसी जोशी, साउथ दिल्ली नगर निगम (SDMC) की चेयरपर्सन नंदिनी शर्मा और एसडीएमसी की डिप्टी चेयरपर्सन माया बिष्ट शामिल रहीं.
लाइसेंस रद्द करने की मांग
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसडीएमसी की चेयरपर्सन नंदिनी शर्मा ने कहा कि दक्षिणपुरी में स्थित गुरुद्वारे के पास काफी गंदगी है. वहीं स्थानीय लोग इसको लेकर पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय विधायक प्रकाश जारवाल और निगम पार्षद प्रेम चौहान को कई बार शिकायत कर चुके हैं.
इसके बावजूद भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे के बगल में शराब की दुकान है, जोकि बेहद गलत है. मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे के पास शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए. शराब की दुकानों का लाइसेंस दिल्ली सरकार देती है तो दिल्ली सरकार को तुरंत ही शराब की दुकान का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए.
केजरीवाल सिर्फ राजनीति कर रहे
वहीं, एसडीएमसी की डिप्टी चेयरपर्सन माया बिष्ट ने कहा कि उन्होंने आज 3 वार्डों का दौरा किया. जिसमें खानपुर, पुष्प विहार और दक्षिणपुरी शामिल है. सबसे ज्यादा गंदगी उन्हें दक्षिणपुरी में देखने की मिली. उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल पहले अपने गिरेबान में झांके और तब जाकर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाएं.
उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. जहां पर आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद हैं वहां के हालात और भी ज्यादा बुरे हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिणपुरी में PWD के नाले खुले में बह रहे हैं, जो दक्षिणपुरी को और भी ज्यादा गंदा कर रहा है.