नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी के कारण दिल्ली में होने वाली छठ पूजा पर रोक लगा दी है, लेकिन कुछ लोग दिल्ली सरकार के इस फैसले से काफी नाराज हैं, खासकर पूर्वांचल के लोग. छठ पूजा पूर्वांचल के लोगों के लिए काफी महत्व रखती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने इस महापर्व को मनाने की इजाजत नहीं दी है. दिल्ली सरकार ने इस को लेकर प्रशासन को भी काफी सख्त हिदायत दी है.
फैसले जनता की भलाई के लिए
ईटीवी भारत की टीम ने छठ पूजा को लेकर प्रशासन की तैयारियों का जायजा लेते हुए हौज खास के एसडीएम कपिल चौधरी से बात की. एसडीएम कपिल चौधरी ने कहा कि हमने जनता से अपील भी की है कि वह घर में रहकर छठ को मनाएं. सरकार ने हर त्योहार पर इस तरह के फैसले लिए हैं. चाहें दिवाली हो. ईद हो या फिर कोई भी त्योहार सरकार ने इस तरह के फैसले जनता की भलाई के लिए ही लिये गए हैं. ऐसा नहीं है कि पहले दिल्ली में छठ नहीं मनाया जाता था या बाद में नहीं मनाया जाएगा. ये फैसला कोरोना के हर रोज बढ़ते मरीजों की वजह से लिया गया है.
बच्चों और बुजर्गों को कोरोना से बचाएं, सावधानी से त्योहार मनाएं
एसडीएम कपिल चौधरी ने कहा कि जितनी भी ऑर्गनाइजेशन कमेटियां हैं जैसे दुर्गा पूजा कमेटी, दशहरा सेलिब्रेशन कमेटी, सोशल ऑर्गनाइजेशन और RWA के साथ हम इस तरह की मीटिंग करते आ रहे हैं और छठ की ऑर्गनाइजेशन कमेटी से भी हम बात कर रहे हैं. हम जनता से अपील करते हैं कि लोग अपने घर में ही रहकर इस पर्व को मनाएं और सावधानी के साथ अपने बच्चों और बुजर्गों को कोरोना से बचाएं और सावधानी के साथ अपना त्योहार मनाएं