नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर तोड़े जाने को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे थे. जिसके बाद अदालत ने यहां पर फिर से मंदिर बनाने का आदेश दे दिया है. रविवार को संत गुरु रविदास समर्थक कुछ लोग दिल्ली के तुगलकाबाद पहुंचे और यहां पर उन लोगों ने शांति मार्च किया और बैठकर भजन कीर्तन किया.
सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
एहतियातन पुलिस ने मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और पुलिस बल तैनात किया गया. रविवार को आम लोगों के लिए संत गुरु रविदास मार्ग खुला रहा.
मंदिर बनाने के आदेश दिए
आपको बता दें कि तुगलकाबाद में स्थित संत गुरु रविदास के मंदिर को अदालत के आदेश पर बीते 10 अगस्त को तोड़ा गया था. फिर इसे लेकर गुरु रविदास समर्थकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन हुआ था.
प्रदर्शन में कई राजनीतिक पार्टियों ने भी इस पर अपना विरोध जताया था. बहरहाल फिर अदालत ने गुरु रविदास के मंदिर को बनाने का आदेश दे दिया है और इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.