नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह हुई बारिश ने जहां एक ओर लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है, वहीं प्रशासन की व्यवास्थाओं के दावों की पोल भी खोल दी है. कुछ देर की हल्की बारिश ने दिल्ली की व्यवस्थाओं का हाल बयां कर दिया. संगम विहार की कच्ची गलियों में जलजमाव की स्थिति बन गई.
वहीं रतिया मार्ग पर कीचड़ जमा हो गया है. इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि ऐसी हालत तब है जब मॉनसून अभी आया भी नहीं है. वहीं मॉनसून आने के बाद इस इलाके का क्या हाल होगा, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
सीमा विवाद के चलते नहीं हो रहा काम
एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि रतिया मार्ग पर गली नंबर 12 से लेकर गली 17 तक पक्की सड़क बनाकर छोड़ दिया गया. उसके आगे सड़क बेहद खराब स्थिति में है. ज्ञात रहे कि संगम विहार एशिया की सबसे बड़ी अनाधिकृत कॉलोनी है, लेकिन सीमा विवाद की वजह से आज तक उपेक्षा का शिकार है.
स्थानीय दुकानदार कहना है कि यहां सीमा विवाद को लेकर कभी विकास का काम नहीं हुआ. लोगों ने आरोप लगाया कि जब किसी काम के लिए यहां कि काउंसिलर के पास जाते हैं, तो वहां से विधायक के पास भेज दिया जाता है. विधायक कहता है कि सांसद के पास जाओ. लेकिन काम नहीं होता है.