नई दिल्ली: बीजेपी के स्टार प्रचारक घर-घर जाकर लोगों से वोटों की अपील कर रहे हैं. महरौली विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार कुसुम खत्री के समर्थन में वोट मांगने के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने डोर टू डोर कैंपेन किया.
महरौली में संबित पात्रा ने की कैंपेनिंग
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सबसे पहले वसंत कुंज के उन पॉश इलाकों में गए, जहां वोटिंग परसेंट काफी कम होती है. बीजेपी के नेता लोगों को वोटिंग को लेकर जागरूक किया और बीजेपी को ही वोट करने के लिए निवेदन कर रहे थे.
बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
वहीं उसके बाद संबित पात्रा ने साकेत के पॉश इलाके में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ और अपने उम्मीदवार के साथ डोर टू डोर कैंपेन किया. उन्होंने लोगों को बताया कि दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार आती है, तो बीजेपी बाकी पार्टियों से ज्यादा दिल्ली में काम करके दिखाएगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और बीजेपी की महरौली प्रत्याशी कुसुम खत्री ने साकेत और वसंतकुंज के पॉश इलाकों में डोर टू डोर कैंपेनिंग की. ये दोनों इलाके काफी पॉश इलाके हैं और यहां की वोट पर्सेंटेज काफी कम होती है. इसलिए दोनों नेताओं ने लोगों से अपील की कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग घरों से निकलकर वोट करें साथ उन्होंने बीजेपी को वोट करने की अपील भी की.