नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके के राजपुर खुर्द में एक सुसाइड का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान अनुपमा बेनीवाल के रूप में हुई है, उनके पति अशोक बेनीवाल साकेत कोर्ट में जज हैं. वहीं डेड बॉडी के पास से तीन सुसाइड नोट भी मिले हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं इस पूरे मामले में साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने कहा कि, 28 मई की रात 10.30 बजे साकेत कोर्ट के आवासीय परिसर में रहने वाले अशोक बेनीवाल जो साकेत कोर्ट में जज हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी अनुपमा बेनीवाल जिनकी उम्र 42 वर्ष है सुबह करीब 11.30 बजे मालवीय नगर बाजार गईं जिसके बाद घर वापस नहीं लौटी हैं. अशोक बेनीवाल की शिकायत पर साकेत थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. उस दौरान एक फुटेज में एक ऑटो रिक्शा की पहचान की गई और ऑटो मालिक का पता लगाया गया, जो रघुबीर नगर जेजे कॉलोनी में रहता था. पुलिस उस पते पर पहुंची और ऑटो चालक से पूछताछ की. चालक ने बताया कि उसने अनुपमा बेनीवाल को मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र के राजपुर खुर्द में छोड़ा था.
पुलिस ने ऑटो चालक द्वारा दिए गए पते की जानकारी उनके पति को दी जिसके बाद पता चला कि वह अपने भाई के घर गई हैं. जिसके बाद पुलिस स्टाफ और अशोक बेनीवाल राजपुर खुर्द पहुंचे. वहां पहुंचने पर घर अंदर से बंद था. लोहे की ग्रिल तोड़कर दरवाजा खोला गया. पुलिस घर के अंदर पहुंची तो पहली मंजिल के एक कमरे में उनकी पत्नी का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला. उनके भाई का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है. शव के पास से तीन सुसाइड नोट मिला है. फिलहाल पुलिस हर एक पहलू की जांच कर रही है.