ETV Bharat / state

ऑक्सीजन देने के नाम पर धोखाधड़ी, महिला और उसका साथी गिरफ्तार - सफदरजंग एनक्लेव पुलिस गिरफ्तार

ऑक्सीजन मुहैया कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक महिला सहित दो आरोपियों को साउथ दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी दिल्ली के जनकपुरी इलाके के रहने वाले हैं.

safdarjung police arrested two accused in oxygen fraud
सफदरजंग एनक्लेव ऑक्सीजन धोखाधड़ी
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:35 AM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर धोखा देने के मामले में एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान पवित्रा देवी के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के जनकपुरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ दिल्ली में ऑक्सीजन फ्लो मीटर के कालाबाजारी के आरोप में 3 गिरफ्तार

दरअसल एक शिकायतकर्ता ने सफदरजंग एनक्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसे व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर विक्रेता के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसने ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की. इसके बदले में आरोपी व्यक्ति ने 20 हजार जमा कराने को कहा, जिसके बाद उन्होंने अभियुक्त के खाते में 20 हजार जमा करा दिए.

बाद में पता चला कि आरोपी ने उन्हें धोखा दिया है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने सफदरजंग एनक्लेव थाने के इंस्पेक्टर परमजीत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई इमरान, एसआई अतुल, एसआई मनमोहन, हैड कॉन्स्टेबल कृष्ण पाल, रामदास और अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया.

टीम ने धोखेबाज के खाता नंबर की जांच की. जांच में पता चला कि खाता यूपी के एक महिला के नाम पर पंजीकृत है. जिसके बाद पुलिस ने जनकपुरी इलाके से महिला पवित्रा और उसके साथी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि ऑक्सीजन की होम डिलीवरी के बहाने जरूरतमंद लोगों को धोखा देते थे और इसमें कुछ और साथी भी शामिल हैं. पुलिस ने दोनों आरोपी को एक गिरफ्तार कर लिया है और उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है.

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव थाने की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर धोखा देने के मामले में एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान पवित्रा देवी के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के जनकपुरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ दिल्ली में ऑक्सीजन फ्लो मीटर के कालाबाजारी के आरोप में 3 गिरफ्तार

दरअसल एक शिकायतकर्ता ने सफदरजंग एनक्लेव थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसे व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर विक्रेता के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसने ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की. इसके बदले में आरोपी व्यक्ति ने 20 हजार जमा कराने को कहा, जिसके बाद उन्होंने अभियुक्त के खाते में 20 हजार जमा करा दिए.

बाद में पता चला कि आरोपी ने उन्हें धोखा दिया है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने सफदरजंग एनक्लेव थाने के इंस्पेक्टर परमजीत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई इमरान, एसआई अतुल, एसआई मनमोहन, हैड कॉन्स्टेबल कृष्ण पाल, रामदास और अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया.

टीम ने धोखेबाज के खाता नंबर की जांच की. जांच में पता चला कि खाता यूपी के एक महिला के नाम पर पंजीकृत है. जिसके बाद पुलिस ने जनकपुरी इलाके से महिला पवित्रा और उसके साथी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि ऑक्सीजन की होम डिलीवरी के बहाने जरूरतमंद लोगों को धोखा देते थे और इसमें कुछ और साथी भी शामिल हैं. पुलिस ने दोनों आरोपी को एक गिरफ्तार कर लिया है और उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.