नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. इसी बीच हलात बिगड़ते देख सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. हालात सुधारने के लिए प्रशासन पूरा मुस्तेदी से काम कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: घटकर 21.67 फीसदी हुई संक्रमण दर, पांच दिन बाद 300 से कम मौत
वहीं सरकार के साथ अब सामाजिक संस्थाएं भी जमीनी स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में RSS के स्वयंसेवकों ने सेनेटाइजेशन अभियान चलाया है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन : जानिए क्या खुला और क्या रहेगा बंद
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
मामलें काफी रफ्तार से बढ़ते देख स्वयंसेवकों ने जमीन पर उतरकर मोर्चा संभाला है. लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए भाटी माइंस गांव में अलग-अलग जगहों पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने और टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.