नई दिल्ली: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव देश में मनाया जा रहा है. आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. आरपीएफ दिल्ली मंडल की तरफ से 30 जून से 14 अगस्त तक कार्यक्रम कर विभिन्न स्टेशनों व आरपीएफ पोस्ट पर कार्यक्रम हो रहे हैं. इस क्रम में दिल्ली आरपीएफ मंडल की आईजी अंबिका नाथ मिश्रा के नेतृत्व में बाइक रैली को अयोजन किया गया है. इसमें असिस्टेंट कमिश्नर अमरपाल जोशी के निर्देशानुसार दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर इंस्पेक्टर रोहिताश कुमार ने रवाना किया.
यह बाइक रैली में 5 बाइक पर 10 जवानों द्वारा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से होकर ओखला, तुगलकाबाद, फरीदबाद होते हुए पलवल तक जाएगी. लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. बाइक पर तिरंगा झंडे को लगाया गया है. दो चार पहिया वाहन ने बाइक रैली के आगे चलेंगे. इस बाइक रैली में ASI राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल मुकेश, मोहन प्रकाश, भानू प्रताप, रंजीत दहिया, टिंकू, अजीत, महिला कॉन्स्टेबल रीतू दहिया, निकिता, संजू शामिल हुए. वहीं निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन टैक्सी यूनियन के लीडर सुरजीत सिंह राणा ने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लगा.
निजामुदीन आरपीएफ इंस्पेक्टर रोहितास कुमार ने बताया कि देश के आजादी के 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में सरकार 15 अगस्त को मनाने जा रही है. इस महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए हर कोई बेकरार है. पर इस जश्न को नजदीक से देखने जानने एवं समझने का मौका आरपीएफ के कुछ जवानों को मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप