ETV Bharat / state

साउथ एक्स में ज्वेलरी शॉप से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - साउथ एक्सटेंशन की एक ज्वेलरी शॉप से चोरी

स्पेशल स्टाफ की टीम ने साउथ एक्सटेंशन की एक ज्वेलरी शॉप से चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है. इसमें शामिल दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ज्वेलरी शॉप से लूट का खुलासा,
ज्वेलरी शॉप से लूट का खुलासा,
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:32 PM IST

ज्वेलरी शॉप से लूट का खुलासा

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने साउथ एक्सटेंशन में एक ज्वेलरी शॉप से चोरी के मामले में खुलासा करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ चोरी की तिजोरी, 17.23 ग्राम सोने का टुकड़ा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान लाल बहादुर और अनिल कुमार के रूप में की गई है. आरोपी अनिल कुमार खुद आभूषण की दुकान चलाता है, जिसने चोरी का सोना खरीदा था. बाकी इनके अन्य साथियों की भी तलाश में पुलिस जुटी है.

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 17 फरवरी की सुबह थाना कोटला मुबारकपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरी की कॉल प्राप्त हुई. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह साउथ एक्सटेंशन में ज्वेलरी की दुकान चलाता है. कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी ज्वेलरी शॉप का मुख्य सड़क तोड़कर उसमें तोड़फोड़ की और चोरी कर ली. इस संबंध में कोटला मुबारकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास का दौरा किया. सीसीटीवी फुटेज केंद्रों की जांच की गई. काफी छानबीन और जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी चुरा ली थी. टीम तकनीकी निगरानी के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स प्राप्त किए. टीम की मेहनत और लगन तब सफल हुई जब एसआई अशोक को एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने चोरी के आभूषणों को धोने में मदद की है. इनपुट मिलने के बाद टीम ने जानकारी को और विकसित किया और एक छापेमारी की और संदिग्ध लाल बहादुर उर्फ लाले को झुग्गी ई ब्लॉक शाहबाद डेरी से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान अभियुक्त लाल बहादुर लाल ने खुलासा किया कि उसके कबीर, वसीम और विक्की के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके पास चोरी की तिजोरी लाए और उन सभी ने तिजोरी को काट दिया. बाद में उसने शालीमार बाग इलाके में अपने जाने-माने जौहरी अनिल को चोरी के कुछ सोने के आभूषण बेचने में मदद की. उसने यह भी खुलासा किया कि इसके बदले में उसे 18हजार रुपए मिले, जिसमें उसने मोबाइल फोन खरीद लिया. उसकी निशानदेही पर तिजोरी भी बरामद की गई. उसके बाद सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से चोरी की संपत्ति के आरोपी अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 17. 23 ग्राम के चोरी के आभूषण बरामद किए गए. फिलहाल इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े: बिंदापुर से चोरी के एक गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, इसमें एक नाबालिग भी शामिल

नारकोटिक्स स्क्वॉड ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से 350 क्वार्टर अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है. आरोपी की पहचान धर्मेन्द्र पासवान उर्फ रामजाने के रूप में हुई है. आरोपी मूल रुप से बिहार के छपरा का रहने वाला है. वर्तमान में आरोपी जेजे कॉलोनी तिगड़ी का रहने वाला है. वहीं, अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने भी दो अलग-अलग मामलों में तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से 96 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है.

इसे भी पढ़े: नोएडा: संपत्ति हड़पने के लिए बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, एक साल बाद गिरफ्तार

ज्वेलरी शॉप से लूट का खुलासा

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने साउथ एक्सटेंशन में एक ज्वेलरी शॉप से चोरी के मामले में खुलासा करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ चोरी की तिजोरी, 17.23 ग्राम सोने का टुकड़ा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान लाल बहादुर और अनिल कुमार के रूप में की गई है. आरोपी अनिल कुमार खुद आभूषण की दुकान चलाता है, जिसने चोरी का सोना खरीदा था. बाकी इनके अन्य साथियों की भी तलाश में पुलिस जुटी है.

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 17 फरवरी की सुबह थाना कोटला मुबारकपुर में ज्वेलरी शॉप में चोरी की कॉल प्राप्त हुई. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह साउथ एक्सटेंशन में ज्वेलरी की दुकान चलाता है. कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी ज्वेलरी शॉप का मुख्य सड़क तोड़कर उसमें तोड़फोड़ की और चोरी कर ली. इस संबंध में कोटला मुबारकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को काम सौंपा गया.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास का दौरा किया. सीसीटीवी फुटेज केंद्रों की जांच की गई. काफी छानबीन और जांच के दौरान पता चला कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर तिजोरी चुरा ली थी. टीम तकनीकी निगरानी के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स प्राप्त किए. टीम की मेहनत और लगन तब सफल हुई जब एसआई अशोक को एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने चोरी के आभूषणों को धोने में मदद की है. इनपुट मिलने के बाद टीम ने जानकारी को और विकसित किया और एक छापेमारी की और संदिग्ध लाल बहादुर उर्फ लाले को झुग्गी ई ब्लॉक शाहबाद डेरी से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान अभियुक्त लाल बहादुर लाल ने खुलासा किया कि उसके कबीर, वसीम और विक्की के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके पास चोरी की तिजोरी लाए और उन सभी ने तिजोरी को काट दिया. बाद में उसने शालीमार बाग इलाके में अपने जाने-माने जौहरी अनिल को चोरी के कुछ सोने के आभूषण बेचने में मदद की. उसने यह भी खुलासा किया कि इसके बदले में उसे 18हजार रुपए मिले, जिसमें उसने मोबाइल फोन खरीद लिया. उसकी निशानदेही पर तिजोरी भी बरामद की गई. उसके बाद सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से चोरी की संपत्ति के आरोपी अनिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 17. 23 ग्राम के चोरी के आभूषण बरामद किए गए. फिलहाल इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े: बिंदापुर से चोरी के एक गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, इसमें एक नाबालिग भी शामिल

नारकोटिक्स स्क्वॉड ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से 350 क्वार्टर अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है. आरोपी की पहचान धर्मेन्द्र पासवान उर्फ रामजाने के रूप में हुई है. आरोपी मूल रुप से बिहार के छपरा का रहने वाला है. वर्तमान में आरोपी जेजे कॉलोनी तिगड़ी का रहने वाला है. वहीं, अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने भी दो अलग-अलग मामलों में तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से 96 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है.

इसे भी पढ़े: नोएडा: संपत्ति हड़पने के लिए बेटे और प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, एक साल बाद गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.