नई दिल्ली: आरकेपुरम थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाश को पकड़ा है, जो मौका देखकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. ये बदमाश चोरी की बाइक पर बैठ सड़क पर राहगीरों से स्नैचिंग करते हैं और असफल होने पर पिस्टल दिखाकर लूटपाट करते हैं तो कभी सुनसान स्थान पर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर समान चुरा लेते हैं. गिरफ्तार राजेश उर्फ डैनी (52) और सतेंद्र सिंह (26) 35 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
चोरी की बाइक से घूम रहे थे आरोपी
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क अपराध नियंत्रण के लिए एसीपी राकेश दीक्षित के निरीक्षण व आरकेपुरम एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में गश्ती अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी दौरान एक गश्ती टीम को दोनों बदमाश स्कूटी पर संदिग्ध स्थिति में घूमते मिले थे. जिसके बाद टीम ने उनका पीछाकर पकड़ लिया. जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वो जिस स्कूटी से घूम रहे थे, वह चोरी की थी और इसे डाबड़ी से चुराया गया था.
आदतन अपराधी है डैनी
पुलिस ने आरोपियों के पास से लोडेड देसी पिस्टल के साथ ही एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात मिले हैं. जिसे दोनों ने द्वारका से चुराया था. आरोपी डैनी आदतन अपराधी है और गत 30 साल से चोरी व लूटपाट कर रहा है. जिसके चलते वो कई बार गिरफ्तार भी हो चुका है.