नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तहत दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है. इसको लेकर विद्यालय में 211 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इन सीसीटीवी कैमरों से अभिभावक कितने खुश हैं.
सीसीटीवी कैमरे इनॉग्रेशन के प्रोग्राम में आए अभिभावकों ने ईटीवी भारत को बताया कि सरकार की ओर से यह कदम बेहद सराहनीय है. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से जहां हमें यह चिंता रहती थी कि स्कूल में बच्चे क्या कर रहे होंगे. ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद हम सभी अभिभावक भी खुद यह देख सकेंगे कि हमारा बच्चा क्या कर रहा है. इसलिए यह कदम बेहद ही अच्छा है.
अभिभावकों ने बताया कि इसके जरिए बच्चों के रिजल्ट में भी काफी असर देखने को मिलेगा. क्योंकि इससे अब बच्चे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे और उनमें पढ़ाई के प्रति ज्यादा ध्यान रहेगा.
सुरक्षा की भी टेंशन हुई कम : अभिभाव
अभिभावकों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से अब हमें हमारे बच्चों की सुरक्षा की भी टेंशन कम हो गई है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से हमें दो बार समय दिया गया है, जिसमें हम खुद भी अपने बच्चों को मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं. ऐसे में स्कूल में होने वाली सभी गतिविधियों पर भी हमारी निगाह रहेगी. इसलिए कुल मिलाकर बच्चों की टेंशन भी पहले से कम हो सकेगी.
बच्चों की निजता पर भी उठे सवाल
आपको बता दें कि सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की गई कि इनसे बच्चों की निजता पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है.
ऐसे में इस प्रोग्राम के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को सुरक्षा देना है.बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं न की कोई प्राइवेट काम, इसलिए कैमरे लगने से उनकी निजता का कोई सवाल ही नहीं उठता है.