ETV Bharat / state

तेज हवा और बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से मिली लोगों को राहत - प्रदूषण से राहत

दिल्ली में हल्ली बारिश के बाद प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. तेज हवाओं चलते दिल्ली NCR के लोगों को अगले दो दिन तक प्रदूषण राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि इन दो दिनों के बाद हालत पहले से भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है.

pollution park
बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से राहत
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम साउथ दिल्ली के एमबी रोड स्थित एक पार्क में पहुंची और वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बातचीत की. लोगों का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वह काफी खतरनाक है और गंभीर बीमारी को बढ़ावा दे रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में मामूली कमी आई है और लगातार तीन दिनों तक गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाएं 'बेहद खराब' स्तर पर रही. इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 389 दर्ज किया गया.

दरअसल दिल्ली में दो दिन से मौसम में ठंड बढ़ गई है. बूंदाबांदी के बाद आज लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लोगों का कहना है कि इस बूंदाबांदी से सिर्फ दो या तीन दिन तक कि प्रदूषण कम हो सकता है. सरकार द्वारा कड़े कदम उठाने पर ही प्रदूषण को रोका जा सकता है अन्यथा दिल्ली में कोरोना के साथ प्रदूषण भी गंभीर बीमारी को दस्तक दे रहा है.

बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से राहत

ये भी पढ़ें: #DelhiPollutionUpdate : प्रदूषण से नहीं है राहत, दिल्ली का AQI पहुंचा 335

दिल्ली में बढ़ते लगातार प्रदूषण के बीच बुजुर्ग लोगों को सांस की प्रॉब्लम बढ़ती जा रही है, वहीं अस्थमा के रोगियों की परेशानी और बढ़ती जा रही है. सफर इंडिया के मुताबिक अगले दो दिनों के बीच हवा की रफ्तार अपेक्षाकृत तेज होगी. इस दौरान दस किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार तेज होने पर हवा में मौजूद प्रदूषक कणों का बहाव तेज हो जाता है. इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आती है. जबकि हवा शांत रहने पर प्रदूषक कण वातावरण में ही जमे रहते हैं. हालांकि अभी हवा की रफ्तार इतनी तेज नहीं होगी कि वातावरण पूरी तरह साफ-सुथरा हो जाए लेकिन इसमें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुई बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम साउथ दिल्ली के एमबी रोड स्थित एक पार्क में पहुंची और वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बातचीत की. लोगों का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वह काफी खतरनाक है और गंभीर बीमारी को बढ़ावा दे रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली के प्रदूषण में मामूली कमी आई है और लगातार तीन दिनों तक गंभीर स्तर तक प्रदूषित हवाएं 'बेहद खराब' स्तर पर रही. इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 389 दर्ज किया गया.

दरअसल दिल्ली में दो दिन से मौसम में ठंड बढ़ गई है. बूंदाबांदी के बाद आज लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लोगों का कहना है कि इस बूंदाबांदी से सिर्फ दो या तीन दिन तक कि प्रदूषण कम हो सकता है. सरकार द्वारा कड़े कदम उठाने पर ही प्रदूषण को रोका जा सकता है अन्यथा दिल्ली में कोरोना के साथ प्रदूषण भी गंभीर बीमारी को दस्तक दे रहा है.

बूंदाबांदी के बाद प्रदूषण से राहत

ये भी पढ़ें: #DelhiPollutionUpdate : प्रदूषण से नहीं है राहत, दिल्ली का AQI पहुंचा 335

दिल्ली में बढ़ते लगातार प्रदूषण के बीच बुजुर्ग लोगों को सांस की प्रॉब्लम बढ़ती जा रही है, वहीं अस्थमा के रोगियों की परेशानी और बढ़ती जा रही है. सफर इंडिया के मुताबिक अगले दो दिनों के बीच हवा की रफ्तार अपेक्षाकृत तेज होगी. इस दौरान दस किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार तेज होने पर हवा में मौजूद प्रदूषक कणों का बहाव तेज हो जाता है. इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आती है. जबकि हवा शांत रहने पर प्रदूषक कण वातावरण में ही जमे रहते हैं. हालांकि अभी हवा की रफ्तार इतनी तेज नहीं होगी कि वातावरण पूरी तरह साफ-सुथरा हो जाए लेकिन इसमें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.