ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो छोड़कर भागा, तब खाकी यूं बनी मददगार - Delhi rape accuse

आरोपी ने उसे भरोसा दिलवाया था कि उसकी एक अच्छी नौकरी लगवा देगा. साथ ही उससे शादी कर लेगा. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. जब युवती नौ महीने की गर्भवती हुई, तो आरोपी उसे किराए के मकान में छोड़कर फरार हो गया.

rape with jharkhand woman in Delhi
झांसा दे कर किया रेप
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 10:55 AM IST

नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके से झारखंड की रहने वाली 20 साल की युवती के साथ रेप और धोखाधड़ी का मामला सामना आया है. एक शख्स ने शादी करने और अच्छी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जब युवती गर्भवती हो गई, तो युवक उसे छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी को झारखंड में उसके गांव से गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई है.

बेटी को जन्म दिया

एम्स में भर्ती पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया है. आरोप है कि आरोपी बीते कई महीने से उसके साथ रेप कर रहा था. यही नहीं अस्पताल में भर्ती गर्भवती युवती को बचाने के लिए तीन पुलिस कॉन्स्टेबल योगेश, राहुल और संदीप ने एम्स में रक्तदान भी किया है.

आरोपी किराए के मकान में छोड़कर फरार हुआ


डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो मूलरूप झारखंड की रहने वाली है. वो किराये के मकान में रहती है. कई महीने पहले झारखंड के ही रहने वाले एक शख्स से उसकी मुलाकात हुई थी.

आरोपी ने उसे भरोसा दिलवाया था कि उसकी एक अच्छी नौकरी लगवा देगा. साथ ही उससे शादी कर लेगा. उसके बाद उसके साथ रेप करने लगा. जब युवती नौ महीने की गर्भवती हुई, तो आरोपी उसे किराए के मकान में छोड़कर फरार हो गया.

तकनीकी सर्विलांस की मदद से पकड़ा

पीड़िता की शिकायत पर एसीपी रणवीर सिंह के निर्देश पर एसएचओ कुलदीप सिंह ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की. पर इसी बीच पीड़िता की हातल बिगड़ गई, तो उसे एम्स में भर्ती करवाया गया. हालत खराब होने पर तीन पुलिसकर्मियों ने उसे अपना खून देकर बचाया.

बाद में तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता किया गया. पता चला कि आरोपी इन दिनों झारखंड स्थित अपने गांव में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके से झारखंड की रहने वाली 20 साल की युवती के साथ रेप और धोखाधड़ी का मामला सामना आया है. एक शख्स ने शादी करने और अच्छी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जब युवती गर्भवती हो गई, तो युवक उसे छोड़कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी को झारखंड में उसके गांव से गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई है.

बेटी को जन्म दिया

एम्स में भर्ती पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया है. आरोप है कि आरोपी बीते कई महीने से उसके साथ रेप कर रहा था. यही नहीं अस्पताल में भर्ती गर्भवती युवती को बचाने के लिए तीन पुलिस कॉन्स्टेबल योगेश, राहुल और संदीप ने एम्स में रक्तदान भी किया है.

आरोपी किराए के मकान में छोड़कर फरार हुआ


डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वो मूलरूप झारखंड की रहने वाली है. वो किराये के मकान में रहती है. कई महीने पहले झारखंड के ही रहने वाले एक शख्स से उसकी मुलाकात हुई थी.

आरोपी ने उसे भरोसा दिलवाया था कि उसकी एक अच्छी नौकरी लगवा देगा. साथ ही उससे शादी कर लेगा. उसके बाद उसके साथ रेप करने लगा. जब युवती नौ महीने की गर्भवती हुई, तो आरोपी उसे किराए के मकान में छोड़कर फरार हो गया.

तकनीकी सर्विलांस की मदद से पकड़ा

पीड़िता की शिकायत पर एसीपी रणवीर सिंह के निर्देश पर एसएचओ कुलदीप सिंह ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की. पर इसी बीच पीड़िता की हातल बिगड़ गई, तो उसे एम्स में भर्ती करवाया गया. हालत खराब होने पर तीन पुलिसकर्मियों ने उसे अपना खून देकर बचाया.

बाद में तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता किया गया. पता चला कि आरोपी इन दिनों झारखंड स्थित अपने गांव में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.