नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून का दौर जारी है बारिश होते ही क्षण भर में सड़कें तलाब के रूप ले लेती है और कई जगह जलभराव की समस्या सामने आती है लेकिन दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी क्षेत्र में बिना बारिश के ही नाले-सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में भर रहा है. बता दें यहां SDMC द्वारा बनाया गया नाला जमीन में धंस जाने से सारा गंदा पानी घरों में भर रहा है जिससे लोगों को परेशानी के समान करना पड़ रहा है.
दुर्घटना होने का खतरा
ईटीवी भारत की टीम जब छतरपुर पहाड़ी में पहुंची तो देखा नाला टूट जाने से सारा गंदा पानी यहां बनी बिल्डिंगों की नींव से होते हुए घरों के अंदर भर रहा है. जिससे यहां दुर्घटना होनें का खतरा बना हुआ है. लोग मोटर से व खुद पानी निकालने को मजबूर हो रहे हैं.
प्रशासन बना उदासीन
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उदासीनता के आरोप लगाते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या की शिकायत स्थानीय पार्षद अनिता तंवर से कई बार करने के बावजूद उन्होंने इस समस्या की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं. साथ ही लोगों का कहना है कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.