ETV Bharat / state

छतरपुर: नाला टूटने से घरों में भरा पानी, दुर्घटनाओं का बढ़ा खतरा - साउथ दिल्ली नगर निगम

दक्षिण दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी में एसडीएमसी की उदासीनता के चलते हैं. नाला टूटने के बाद सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय पार्षद और विधायक से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिलता है.

raod accidents taking place due to broken drainage at chhatarpur in delhi
नाले टूटने के कारण घरों में भर रहा पानी
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून का दौर जारी है बारिश होते ही क्षण भर में सड़कें तलाब के रूप ले लेती है और कई जगह जलभराव की समस्या सामने आती है लेकिन दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी क्षेत्र में बिना बारिश के ही नाले-सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में भर रहा है. बता दें यहां SDMC द्वारा बनाया गया नाला जमीन में धंस जाने से सारा गंदा पानी घरों में भर रहा है जिससे लोगों को परेशानी के समान करना पड़ रहा है.

नाले टूटने के कारण घरों में भर रहा पानी

दुर्घटना होने का खतरा

ईटीवी भारत की टीम जब छतरपुर पहाड़ी में पहुंची तो देखा नाला टूट जाने से सारा गंदा पानी यहां बनी बिल्डिंगों की नींव से होते हुए घरों के अंदर भर रहा है. जिससे यहां दुर्घटना होनें का खतरा बना हुआ है. लोग मोटर से व खुद पानी निकालने को मजबूर हो रहे हैं.

प्रशासन बना उदासीन

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उदासीनता के आरोप लगाते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या की शिकायत स्थानीय पार्षद अनिता तंवर से कई बार करने के बावजूद उन्होंने इस समस्या की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं. साथ ही लोगों का कहना है कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मानसून का दौर जारी है बारिश होते ही क्षण भर में सड़कें तलाब के रूप ले लेती है और कई जगह जलभराव की समस्या सामने आती है लेकिन दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी क्षेत्र में बिना बारिश के ही नाले-सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में भर रहा है. बता दें यहां SDMC द्वारा बनाया गया नाला जमीन में धंस जाने से सारा गंदा पानी घरों में भर रहा है जिससे लोगों को परेशानी के समान करना पड़ रहा है.

नाले टूटने के कारण घरों में भर रहा पानी

दुर्घटना होने का खतरा

ईटीवी भारत की टीम जब छतरपुर पहाड़ी में पहुंची तो देखा नाला टूट जाने से सारा गंदा पानी यहां बनी बिल्डिंगों की नींव से होते हुए घरों के अंदर भर रहा है. जिससे यहां दुर्घटना होनें का खतरा बना हुआ है. लोग मोटर से व खुद पानी निकालने को मजबूर हो रहे हैं.

प्रशासन बना उदासीन

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उदासीनता के आरोप लगाते हुए कहा कि इस गंभीर समस्या की शिकायत स्थानीय पार्षद अनिता तंवर से कई बार करने के बावजूद उन्होंने इस समस्या की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं. साथ ही लोगों का कहना है कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.