नई दिल्ली: कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा था कि जब तक अरविंद केजरीवाल है किसी का भी आशियाना टूटने नहीं दिया जाएगा और रेलवे के नोटिस को उन्होंने फाड़ दिया था. इस पर अब दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी ने पलटवार किया है.
राजधानी दिल्ली में रेलवे ट्रैक के पास रेलवे की जमीनों से 48 हजार झुग्गियों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.
'राघव चड्ढा नौटंकी कर रहे हैं'
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि राघव चड्ढा नौटंकी कर रहे हैं, क्योंकि ये अदालत का आदेश है आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 6 साल में झुग्गीवालों के लिए कुछ नहीं किया हैं. अगर दिल्ली सरकार इनकी वास्तव में भलाई चाहती है, तो इनके लिए जमीन या फ्लैट की व्यवस्था करें. उनको वहां शिफ्ट करें या कोर्ट में वकील के जरिए अपनी सरकार की बातों को रखें.
'अदालत ने झुग्गियों को हटाने का आदेश दिया हैं'
बता दे सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि राजधानी दिल्ली में रेलवे ट्रैक के पास बने 48,000 झुग्गियों को अगले 3 महीने में हटाया जाए जिसके बाद दिल्ली की राजनीति गर्म है और राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं और अपने आप को झुग्गी वालों का सबसे बड़ा हितेषी दिखाने की कोशिश कर रही हैं.