ETV Bharat / state

रामानुजन कॉलेज के सभी छात्रों का होगा मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस - all students

दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. डीयू के अंतर्गत आने वाले रामानुजन कॉलेज ने एक अनोखी पहल की है. जिसके तहत छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है.

रामानुजन कॉलेज के छात्रों का होगा इंश्योरेंस
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 1:29 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां कई राज्यों के छात्र पढ़ने आते हैं. दिल्ली के वातावरण में लगातार बढ़ता प्रदूषण और रोड रेजिंग जैसे मसलों से निपटने के लिए डीयू के रामानुजन कॉलेज ने छात्रों की सुरक्षा के लिए एक पहल की है.

जिसके तहत कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का मेडिकल इंश्योरेंस कराया जाए. कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला पिछले 5 सालों में छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी हुई परेशानियों और दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया है.

रामानुजन कॉलेज के छात्रों का होगा इंश्योरेंस

बाहरी छात्र हो जाते हैं बीमार
दिल्ली में पढ़ने वाले बाहरी छात्रों की तबीयत कई बार अचानक खराब हो जाती है. कई बार तो एक्सीडेंट जैसा गंभीर मामला भी सामने आता है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए रामानुजन कॉलेज प्रशासन ने छात्रों का मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाने का फैसला लिया है.

सभी छात्रों का होगा मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाया जाए.

उन्होंने कहा कि कॉलेज में बाहरी प्रदेशों से पढ़ने के लिए आने वाले छात्र अक्सर वातावरण में परिवर्तन होने की वजह से बीमार हो जाते हैं. ऐसे में छात्रों को इलाज पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां कई राज्यों के छात्र पढ़ने आते हैं. दिल्ली के वातावरण में लगातार बढ़ता प्रदूषण और रोड रेजिंग जैसे मसलों से निपटने के लिए डीयू के रामानुजन कॉलेज ने छात्रों की सुरक्षा के लिए एक पहल की है.

जिसके तहत कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का मेडिकल इंश्योरेंस कराया जाए. कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला पिछले 5 सालों में छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी हुई परेशानियों और दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया है.

रामानुजन कॉलेज के छात्रों का होगा इंश्योरेंस

बाहरी छात्र हो जाते हैं बीमार
दिल्ली में पढ़ने वाले बाहरी छात्रों की तबीयत कई बार अचानक खराब हो जाती है. कई बार तो एक्सीडेंट जैसा गंभीर मामला भी सामने आता है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, इसके लिए रामानुजन कॉलेज प्रशासन ने छात्रों का मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाने का फैसला लिया है.

सभी छात्रों का होगा मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस
इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाया जाए.

उन्होंने कहा कि कॉलेज में बाहरी प्रदेशों से पढ़ने के लिए आने वाले छात्र अक्सर वातावरण में परिवर्तन होने की वजह से बीमार हो जाते हैं. ऐसे में छात्रों को इलाज पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

Intro:नई दिल्ली।

दिल्ली विश्वविद्यालय में कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं डीयू के अंतर्गत आने वाले रामानुजन कॉलेज ने एक अनोखी पहल की है. छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का एक प्रयास किया है जिसके तहत कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का मेडिकल इंश्योरेंस कराया जाए. कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला गत 5 वर्षों में छात्रों के स्वास्थ्य संबंधी हुई परेशानियों और दुर्घटनाओं के चलते लिया है. बता दें कि रामानुजन में दिल्ली-एनसीआर और बाहरी प्रदेशों को मिलाकर कुल तीन हजार छात्र पढ़ते हैं.


Body:दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों से भी छात्र पढ़ने के लिए दिल्ली आते हैं. दिल्ली के वातावरण में बढ़ता प्रदूषण और रोड रेजिंग जैसे मसलों से कई बार छात्रों की तबीयत अकस्मात खराब हो जाती है और कई बार तो एक्सीडेंट जैसा गंभीर मामला भी सामने आ जाता है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके इसके लिए रामानुजन कॉलेज प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. इसको लेकर रामानुजन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करवाया जाए. उन्होंने कहा कि कॉलेज में बाहरी प्रदेशों से पढ़ने के लिए आने वाले छात्र अक्सर वातावरण में परिवर्तन होने की वजह से बीमार हो जाते हैं. वहीं दिल्ली के या अन्य प्रदेशों की कोई भी छात्र हो, कई बार रोड रेज का शिकार भी हो जाते हैं जिससे एक्सीडेंट जैसी बड़ी दुर्घटना हो जाती है. उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने 5 साल के अनुभव के तर्ज पर यह फैसला लिया है. उनका कहना है कि कई बार छात्रों के एक्सीडेंट होने का, बीमार होने का, यहां तक कि तनाव से भी छात्रों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आ चुका है जिसको लेकर कॉलेज ने अस्पताल का पूरा खर्चा वहन कर छात्रों का इलाज करवाया है. इन्हीं घटनाओं को देखते हुए गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में यह फैसला किया गया कॉलेज प्रशासन कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों को इंश्योरेंस की सुविधा देगा जिससे समय पड़ने पर उसका लाभ उठाकर छात्रों का सही से इलाज किया जा सके और छात्र स्वस्थ रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.

बता दें कि रामानुजन कॉलेज में 40 फ़ीसदी से अधिक छात्र बाहरी प्रदेशों के होते हैं जिसमें सबसे ज्यादा छात्र उत्तर प्रदेश और बिहार से आते हैं. वही प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने कहा कि अक्सर छात्र ऐसे परिवारों से आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती और किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए उनके परिजन भी उनके पास नहीं होते. ऐसे में कॉलेज प्रशासन द्वारा कराए गए इंश्योरेंस उन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होगा जिससे छात्र स्वस्थ और सुरक्षित रह कर अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे. हालांकि इंश्योरेंस की राशि एक से पांच लाख तक हो सकती है पर अंतिम निर्णय अभी नहीं हो पाया है, पर जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा. वहीं प्रोफेसर ने बताया कि इस इंश्योरेंस के लिए छात्रों पर किसी भी तरह का आर्थिक दबाव नहीं दिया जाएगा न ही उनसे इसके लिए किसी तरह की कोई फीस ली जाएगी, बल्कि स्टूडेंट वेलफेयर और डेवलपमेंट फंड से ही इंश्योरेंस का खर्चा निकाला जाएगा.


Conclusion:बता दें कि मेडिकल इन्शुरन्स सभी क्लास के छात्रों का होगा चाहे वह फर्स्ट ईयर में हो या थर्ड ईयर में हो इसके लिए छात्रों को कोई पैसा नहीं देना होगा.
Last Updated : Jun 29, 2019, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.