नई दिल्ली: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक युवक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान साजिद के रूप में की गई है. इसके पास से 20 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में हथियारों का सप्लाई
साजिद दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने के लिए आया था. इस मौके पर स्पेशल सेल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने छापा मार कर किया गिरफ्तार
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. खासतौर से राजधानी में आगामी चुनाव को ध्यान रखते हुए अवैध हथियार इस्तेमाल करने वाले बदमाशों पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल को सूचना मिली कि अवैध हथियारों की खेप लेकर राजस्थान निवासी साजिद तालकटोरा पार्क के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये हथियार हुए बरामद
तलाशी में उसके पास से 10 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, 10 कट्टे और 50 कारतूस बरामद हुए.
ऐसे बना ट्रक चालक तस्कर
- गिरफ्तार किया गया साजिद राजस्थान के मेवात का रहने वाला है. वह विवाहित है और उसके पांच बच्चे हैं. वह पहले ट्रक चलाता था. इसके बाद वह धार में ढाबा चलाने लगा.
- यहां उसकी मुलाकात कुछ हथियार बनाने वालों से हुई. इसके साथ ही कुछ ऐसे युवक भी उसे मिले जो यहां से हथियार ले जाकर सप्लाई करते थे.
- इनके साथ वह भी दिल्ली-एनसीआर में हथियार सप्लाई करने लगा. वह मध्य प्रदेश से आठ हजार रुपये में खरीदी गई पिस्तौल और दो हजार में खरीदे गए कट्टे को एनसीआर के बदमाशों को 20 से 25 हजार और चार से पांच हजार रुपये में बेचता था. वह तीन साल से हथियारों की तस्करी कर रहा है