नई दिल्ली: इस बार दिल्ली में 11 साल बाद रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले 2010 में 1035.5 एमएम बारिश हुई थी. दिल्ली समेत एनसीआर में देर रात से ही तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देर रात से हो रही बारिश के चलते साउथ दिल्ली के देवली रोड पर पानी भर गया है. जिसके चलते सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 2 दिन पहले भी बारिश हुई थी, तब बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी थी. लेकिन देर रात से हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन कर आई है. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज भी मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update : तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली एनसीआर के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है. शाम व रात के समय कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी बनी हुई है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. 12 सितंबर को भी मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 13 सितंबर से बारिश हल्की हो जाएगी.
वहीं, स्काईमेट के अनुसार, बारिश की सबसे अधिक गतिविधियां वीकएंड पर होंगी. आज तेज बारिश और रविवार को मध्यम बारिश होने की संभावना है. मानसून ट्रफ दिल्ली से दक्षिण की ओर है, ऐसे में दिल्ली में बारिश नहीं होती है. हालांकि, ट्रफ पर्याप्त दूरी पर स्थित है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में मध्यम वर्षा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आफत की बारिश ! डूबी बसें, देखें वीडियो
इस बार 2011 से अब तक पहली बार मॉनसून ने 1000 एमएम के आंकड़े को पार किया है. शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक सफदरजंग में 1005.3 एमएम बारिश हो चुकी है. इससे पहले 2010 में 1035.5 एमएम बारिश हुई थी. पालम में भी 859.9 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि लोदी रोड में 983 एमएम बारिश हो चुकी है.