नई दिल्ली: अनलॉक के पहले और दूसरे चरण में सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में पूरा जोर दे रही है. देश के राजस्व का बड़ा स्रोत माने जाने वाली ऐतिहासिक इमारतों को सरकार ने आज खोल दिया है. अभी देश की 20 चुनिंदा ऐतिहासिक इमारतों का लोग शर्तों के साथ दीदार कर सकेंगे. राजधानी दिल्ली में अभी 4 ऐतिहासिक इमारतें खोलने की छूट दी गई हैं. इसमें लाल किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा और पुराना किला शामिल है.
कैसी है व्यवस्था
ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां काफी संख्या में पर्यटक क़ुतुब मीनार का दीदार करने पहुंच रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से यहां थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइज कर अंदर जाने दिया जा रहा है साथ ही यहां बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी और सामाजिक दूरी के लिए सर्कल किए गए हैं. बता दें कि अभी एंट्री सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मिल रही है.
पर्यटकों में दिखी खुशी
लंबे अरसे बाद कुतुब मीनार के दीदार करने पहुंचे पर्यटकों में साफ तौर पर खुशी झलकती दिखी. उनका कहना है कि काफी दिनों बाद आज यहां घूमने आए हैं बहुत अच्छा लग रहा है और यहां आकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है.