नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद है, बुधवार रात पुल प्रहलादपुर इलाके के लोग जब गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी बदमाशों का एक गैंग अपनी करतूतों को अंजाम देने में लगा हुआ था.
बेख़ौफ़ बदमाश एक स्टेट बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने में कामयाब हो गए. उस दौरान चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद न हो इसके लिए चोरो के CCTV पर काला रंग लगा दिया और वहां से एटीएम मशीन लेकर फरार हो गए.
गार्ड ने बताया कि जब वह सुबह डयूटी पर आया तो देखा कि एटीएम के शटर का ताला टूटा पढ़ा है. शटर खोल कर देखा तो एटीएम मशीन गायब थी ओर कैमरों पर काला स्प्रे डाला हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि एसबीआई के एटीएम में कितना पैसा था.