नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च 2019 तक के सभी लोगों के बकाया पानी के बिल माफ करने का ऐलान किया है. इस फैसले पर जनता की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
सीएम केजरीवाल ने पानी बिल पर मंगलवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि पानी बिल से एरियर हटा दिया गया है. जिन लोगों के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा. एरियर फ्री करने के पीछे दिल्ली के मुखिया ने वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 'एरियर बेहद ज्यादा इकट्ठे हो गए हैं कई लोगों को महीनों तक बिल नहीं मिलता है. बिना रीडिंग के बिल आने की समस्या भी सामने आई है.
सरकार की ओर से कहा गया है कि बिलिंग का एक नया सिस्टम भी शुरू कर दिया गया है. जिसमें टैप से मीटर रीडिंग ली जाती है इसमें लोकेशन पर जाकर ही रीडिंग लेनी होती है. नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दलीलें भी दी.
सरकार के फैसले पर कोई खुश, तो किसी को लग रहा चुनावी स्टंट
सरकार के इस ऐलान पर कई लोगों ने कहा कि ये गरीबों के लिए अच्छा फैसला है जो लोग इकट्ठा पानी के बिल देने में सक्षम नहीं थे उन्हें इस फैसले से राहत मिलेगी तो वहीं कुछ लोग इसे चुनावी वादे के रूप में देख रहे हैं और ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि जब सभी माफ कर दिये जाएंगे तो सरकारी रेवेन्यू कैसे इकट्ठा होगा.
इस फैसले के पीछे वजह चाहे जो भी हो लेकिन जिन लोगों के हजारों रुपए पानी के बिल के बकाया थे उन लोगों की लॉटरी जरूर लग गई है.