ETV Bharat / state

कोरोना के बीच नवरात्रों के लिए छत्तरपुर मंदिर में कैसी है तैयारियां, देखें रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 5:27 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 13 अप्रैल से नवरात्र के त्यौहार शुरू होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली के प्रसिद्ध छत्तरपुर मंदिर में व्यवस्थाएं कैसी हैं, इसे लेकर ईटीवी भारत ने मंदिर का जायजा लिया.

Preparations for the Navratras in Chhatarpur temple amid Corona in delhu
कोरोना के बीच नवरात्रों के लिए छत्तरपुर मंदिर की तैयारियां

नई दिल्ली: नवरात्र का त्यौहार 13 अप्रैल से शुरू होने वाला है. ऐसे में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मंदिरों में क्या इंताजामात हैं इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर पहुंची और वहां चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों के विषय में मंदिर के सदस्य एन के सेठी ने जानकारी दी.

नवरात्रों के लिए छत्तरपुर मंदिर की तैयारियां

प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे भक्त
एन के सेठी ने ईटीवी भारत को बताया कि नवरात्रों की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सेठी ने बताया कि मंदिर के मेन गेट पर सैनिटाइजर टनल और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है. साथ ही सभी भक्तजनों को मास्क लगाना अनिवार्य है. अगर किसी का बॉडी टेंपरेचर अधिक हुआ या किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो उन्हें मंदिर में एंट्री नहीं करने दी जाएगी.


ये भी है खबर- 'आज आए हैं 10 हजार केस, बेड्स की हुई कमी, तो लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन'

उन्होनें बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए अब भक्तगण मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे. ऐसा निर्देश मंदिर प्रबधंक कमेटी द्वारा लिया गया है, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ऐसा नियम बनाया गया है.


इस बार पैकिंग वाले भंडारे की व्यवस्था
सेठी ने ये भी बताया कि पहले मंदिर में भंडारे की व्यवस्था होती थी. जिसमें पूरे नवरात्रों के दिनों में लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते थे. लेकिन इस बार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भक्तों के लिए पैकिंग वाले भंडारे की व्यवस्था की गई है. सभी को थाली में भंडारा पैक करके प्रसाद के तौर पर दिया जाएगा.

नई दिल्ली: नवरात्र का त्यौहार 13 अप्रैल से शुरू होने वाला है. ऐसे में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मंदिरों में क्या इंताजामात हैं इसे जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के प्रसिद्ध छतरपुर मंदिर पहुंची और वहां चल रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजामों के विषय में मंदिर के सदस्य एन के सेठी ने जानकारी दी.

नवरात्रों के लिए छत्तरपुर मंदिर की तैयारियां

प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे भक्त
एन के सेठी ने ईटीवी भारत को बताया कि नवरात्रों की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. कोरोना को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सेठी ने बताया कि मंदिर के मेन गेट पर सैनिटाइजर टनल और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है. साथ ही सभी भक्तजनों को मास्क लगाना अनिवार्य है. अगर किसी का बॉडी टेंपरेचर अधिक हुआ या किसी का स्वास्थ्य ठीक नहीं हुआ तो उन्हें मंदिर में एंट्री नहीं करने दी जाएगी.


ये भी है खबर- 'आज आए हैं 10 हजार केस, बेड्स की हुई कमी, तो लगाना पड़ सकता है लॉकडाउन'

उन्होनें बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए अब भक्तगण मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे. ऐसा निर्देश मंदिर प्रबधंक कमेटी द्वारा लिया गया है, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ऐसा नियम बनाया गया है.


इस बार पैकिंग वाले भंडारे की व्यवस्था
सेठी ने ये भी बताया कि पहले मंदिर में भंडारे की व्यवस्था होती थी. जिसमें पूरे नवरात्रों के दिनों में लाखों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते थे. लेकिन इस बार कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भक्तों के लिए पैकिंग वाले भंडारे की व्यवस्था की गई है. सभी को थाली में भंडारा पैक करके प्रसाद के तौर पर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.