नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में छठ का त्यौहार 2 नवंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. छठ का पर्व अब की बार 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा और यह त्यौहार कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाएगी.
पूर्वी भारत, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में इसकी रौनक देखते ही बनती है.
फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में छठ का आयोजन
सैदुलाजॉब से निगम पार्षद संजय ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि फ्रीडम फाइटर एनक्लेव में पिछले कई सालों से छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाते हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पिछले 18 सालों से छठ के मौके पर आते हैं.
इस बार 19 साल भी मनोज तिवारी और रवि किशन भी आएंगे उन्होंने बताया कि मनोज तिवारी खरना के दिन 1 नवंबर शाम को आएंगे और 2 तारीख को फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव के पोखर पर बड़े ही धूमधाम के साथ छठ पर्व मनाया जाएगा और सूर्य को अर्घ्य भी दिया जाएगा. बता दें कि ये पर्व नहाए खाए से शुरू होकर पूरे 4 दिन तक चलता है.
माना जाता है कि सूर्य और चंद्रमा आपस में भाई और बहन हैं. छठी मां ने चंद्रमा को आशीर्वाद दिया था कि आप शाम को निकलेंगे और सुबह होते ही डूब जाएंगे और वहीं सूर्य को श्राप दिया था कि आप जलते ही निकलोगे और जलते ही छुप जाओगे.