ईटीवी भारत ने जब हरकेश नगर इलाके में इस बारे में जब लोगों से बातचीत की तो लोगों ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भले ही पोस्टर लगाकर बधाई दे रही हो लेकिन यहां पर सड़क का निर्माण कार्य एक साल से नहीं हुआ है.
लोगों को हो रही है परेशानी
लोगों ने बताया कि सड़क के निर्माण कार्य के लिए कई बार विधायक सही राम पहलवान को इस बात की जानकारी भी दी गई, लेकिन थोड़ी सी सड़क बना कर काम को अधूरा छोड़ दिया गया. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार यहां पर बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन स्थानीय विधायक और अधिकारी इस बात पर संज्ञान नहीं लेते.