नई दिल्लीः पूरे देश में परसों यानी 15 अगस्त को 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. वहीं राजधानी दिल्ली में अभी से ही स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है. दरअसल जो लोग कल तक भीख मांगते थे आज वही उत्साह के साथ सड़कों पर तिरंगा बेच रहे हैं. इनके लिए स्वतंत्रता दिवस रोजगार भी लेकर आया है.
ईटीवी भारत की टीम जब साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली पहुंची, तो वहां पर देखा कि महिलाएं, बुजुर्ग हर कोई तिरंगा बेच रहा है. जब उनसे बातचीत की गई, तो उनका कहना है पहले वे मजदूरी करते थे और भीख मांगते थे. लेकिन आज वे तिरंगा बेच रहे हैं. जिस तिरंगे को वे लोग 20 रुपये में लाते हैं, उसे बड़ी आसानी से 30 रुपये में बेच देते हैं.
तिरंगा बेच रहे लोगों का कहना है कि वह गरीब है और राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले हैं. इस समय यहां सड़कों पर तिरंगा बेच रहे हैं. वहीं यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए भी यह आसान हो जाता है कि रेड लाइट पर ही उन्हें आसानी से तिरंगा मिल जाता है.