ETV Bharat / state

लोधी कॉलोनी खन्ना मार्केट में फुटपाथ पर मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में मंगलवार सुबह पुलिस को दो मौत की सूचनाएं मिली. पुलिस ने दोनों को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मामलों को लेकर डीसीपी ने बताया कि जांच की जा रही है, जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 4:55 PM IST

आंखो देखी जानकारी देता स्थानीय

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित खन्ना मार्केट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सुबह-सुबह शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले पर दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे थाना लोधी कॉलोनी में खन्ना मार्केट के पास फुटपाथ पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली. लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान की. मृतक की पहचान शिवा के नाम से हुई और वह मेहरचंद मार्केट के हरिजन कैंप का निवासी है.

डीसीपी ने बताया कि मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया. मृतक के हाथ पैर और सर के पिछले हिस्से में चोट थी. शव को मोर्चरी में ले जाया गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और पिछले कई वर्षों से मृतक नशे का सेवन कर रहा था. मृतक पर लोधी कॉलोनी थाने में पहले से 8 मामले दर्ज हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: अमन विहार में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

तेज रफ्तार से मौत: दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके में तेज रफ्तार से हुई मौत के मामले में दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे फतेहपुर बेरी में एक टैक्सी कैब के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां पता चला कि जब ट्रक ड्राइवर पंक्चर टायर बदल रहा था तो एक तेज रफ्तार टैक्सी ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान लोधी निवासी राम प्रकाश के रूप में हुई.

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने आरोपी कैब चालक पर आईपीसी की धारा 279/304 ए के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी कैब चालक की पहचान गोपाल नारायण के रूप में हुई है, जो पालम कॉलोनी राजनगर का निवासी है. पुलिस ने आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार कैब ड्राइवर की आंख लगने से यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें: एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पैसे देने से मना किया तो गर्दन पर फोड़ दी शराब की बोतल

आंखो देखी जानकारी देता स्थानीय

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित खन्ना मार्केट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सुबह-सुबह शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले पर दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे थाना लोधी कॉलोनी में खन्ना मार्केट के पास फुटपाथ पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली. लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान की. मृतक की पहचान शिवा के नाम से हुई और वह मेहरचंद मार्केट के हरिजन कैंप का निवासी है.

डीसीपी ने बताया कि मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया. मृतक के हाथ पैर और सर के पिछले हिस्से में चोट थी. शव को मोर्चरी में ले जाया गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और पिछले कई वर्षों से मृतक नशे का सेवन कर रहा था. मृतक पर लोधी कॉलोनी थाने में पहले से 8 मामले दर्ज हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: अमन विहार में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

तेज रफ्तार से मौत: दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके में तेज रफ्तार से हुई मौत के मामले में दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे फतेहपुर बेरी में एक टैक्सी कैब के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां पता चला कि जब ट्रक ड्राइवर पंक्चर टायर बदल रहा था तो एक तेज रफ्तार टैक्सी ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान लोधी निवासी राम प्रकाश के रूप में हुई.

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने आरोपी कैब चालक पर आईपीसी की धारा 279/304 ए के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी कैब चालक की पहचान गोपाल नारायण के रूप में हुई है, जो पालम कॉलोनी राजनगर का निवासी है. पुलिस ने आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार कैब ड्राइवर की आंख लगने से यह हादसा हुआ है.

ये भी पढ़ें: एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पैसे देने से मना किया तो गर्दन पर फोड़ दी शराब की बोतल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.