नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने ऑपरेशन मिलाप के तहत अपहरण हुई नाबालिग 13 साल की बच्ची को सकुशल खोज कर परिजनों से मिलवाने का काम किया है. अपहरणकर्ताओं ने नेब सराय इलाके से किडनैप किया था और उसके बाद वह लोग शेख सराय रेड लाइट पर उसे छोड़कर भाग गए थे.
पुलिस को शेख राय लाल बत्ती पर मिली थी बच्ची
दरअसल, अंबेडकर नगर थाने के पुलिस कर्मियों को एक नाबालिक लड़की जिसकी उम्र 13 साल थी, वह शेख राय लाल बत्ती पर मिली. जो कि अपने माता पिता का नाम बताने में असमर्थ थी. पुलिस ने लड़की से काफी पूछताछ की लेकिन वह अपने माता-पिता का नाम नहीं बता पा रही थी.
ये भी है खबर- 2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन
टीम बनाकर ढूंढने में जुटी थी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा ने बच्ची के पिता को खोजने के लिए एक टीम का गठन किया. जिसमें PSI नवीन PSI मीनाक्षी हेड कांस्टेबल होसियार कांस्टेबल दिनेश को शामिल किया गया. टीम ने बच्ची के माता-पिता को खोजने के लिए सभी व्हाट्सएप ग्रुप धार्मिक स्थलों से अनाउंसमेंट किया गया.
पुलिसकर्मियों ने लड़की के माता-पिता का पता लगाने के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप सुना लड़की की फोटो डाली लेकिन फिर भी माता-पिता का कोई खोज खबर नहीं मिली.
बच्ची को पाकर परिजन खुश
टीम इलाके के सभी थानों में जांच पड़ताल की. जिसके बाद पता चला कि लड़की के लापता होने के संबंध में नेब सराय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. अंबेडकरनगर पुलिस ने नेब सराय थाने के PSI और केस के IO राहुल यादव और उसके माता-पिता को थाने बुलाया. इसके बाद बच्चे को सही सलामत दोनों को सौंप दिया गया. वह बच्चे पाकर परिजन काफी खुश हैं दिल्ली पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं.