नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र इलाके में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और एक टेंपो चालक के साथ मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से हेड कांस्टेबल टेंपो चालक को पीट रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि टेंपो चालक ने हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की है.
वायरल वीडियो में हेड कांस्टेबल टेंपो चालक को बुरी तरह से पीट रहा है. अब पूरी सच्चाई क्या है, इसका पता तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन फिलहाल पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.