नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने महिला से स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से एक स्कूटी को बरामद किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान शिवम और अर्पित कुमार के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
स्कूटी सवारों ने दिया स्नैचिंग की घटना को अंजाम
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक महिला ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह रास्ते पर जा रही थी तभी दो अज्ञात व्यक्ति स्कूटी पर आए और उसका मोबाइल छीन कर भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें पीएसआई नवीन गुप्ता के साए ताहिर हुसैन हेड कांस्टेबल कबिंद्र कॉन्स्टेबल राजेश और हरकेश को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें- तुगलकाबाद: फर्जी कॉल सेंटर से पांच करोड़ की ठगी का खुलासा, चार गिरफ्तार
पुलिस ने अपराध में शामिल स्कूटी की बरामद
टीम ने शुरुआती जांच करते हुए घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें आरोपी व्यक्तियों को शिकायत करते हुए देखा गया जिसके बाद पुलिस ने चोरों का पीछा किया और उनके मार्ग के बारे में पता लगाया. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने शिवम और अर्पित कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से अपराध में शामिल स्कूटी को भी बरामद कर लिया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने साथी के साथ अपराध की घटना को अंजाम दिया था और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन को किसी नेपाली लड़के को बेच दिया है. पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है.