ETV Bharat / state

पुलिस गश्त के दौरान गांजा के साथ पकड़ा गया ड्रग पेडलर

साउथ वेस्ट दिल्ली में पुलिस गश्त के दौरान साढ़े तीन किलो गांजे के साथ एक ड्रग पैडलर गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान संजू के रूप में हुई है.

drug peddler
drug peddler
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से करीब साढ़े तीन किलो गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजू के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली पहाड़ी इंदिरा कैंप का रहने वाला है. जांच में पता चला है कि आरोपी पहले से ही इन मामलों में शामिल रह चुका है.

वहीं इस मामले में डीसीपी गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की तरफ से 'ऑपरेशन सदर' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों जैसे- स्नैचिंग, लूट और ड्रग तस्करी के मामले में शामिल रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त के लिए एसीपी अजय वेदपाल ने वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ नीरज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई सुमित, हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल राजेंद्र प्रसाद लोकेश को शामिल किया गया.

पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: क्रॉस रिवर मॉल के पास झपटमारी करने वाले गिरफ्तार, महिला की हालत गंभीर

पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे गश्त के दौरान लगभग 11:45 बजे रंगपुरी पहाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसके हाथ में एक बैग था. पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति ने यू-टर्न लिया और मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसमें से 3.562 किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान संजू के रूप में हुई जो दिल्ली पहाड़ी इंदिरा कैंप का रहने वाला है. जांच करने पर पता चला कि आरोपी का नशीली दवाओं का एक सिंडीकेट भी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाने की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से करीब साढ़े तीन किलो गांजा बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजू के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली पहाड़ी इंदिरा कैंप का रहने वाला है. जांच में पता चला है कि आरोपी पहले से ही इन मामलों में शामिल रह चुका है.

वहीं इस मामले में डीसीपी गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की तरफ से 'ऑपरेशन सदर' अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों जैसे- स्नैचिंग, लूट और ड्रग तस्करी के मामले में शामिल रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त के लिए एसीपी अजय वेदपाल ने वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ नीरज चौधरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई सुमित, हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल राजेंद्र प्रसाद लोकेश को शामिल किया गया.

पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: क्रॉस रिवर मॉल के पास झपटमारी करने वाले गिरफ्तार, महिला की हालत गंभीर

पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे गश्त के दौरान लगभग 11:45 बजे रंगपुरी पहाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसके हाथ में एक बैग था. पुलिस टीम को देखकर व्यक्ति ने यू-टर्न लिया और मौके से भागने की कोशिश की, जिसके बाद सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसमें से 3.562 किलो गांजा बरामद किया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान संजू के रूप में हुई जो दिल्ली पहाड़ी इंदिरा कैंप का रहने वाला है. जांच करने पर पता चला कि आरोपी का नशीली दवाओं का एक सिंडीकेट भी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.