नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने सहारनपुर यूपी में हुई 37 लाख की लूट मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने एक नाबालिग समेत 2 लोगों को धर दबोचा है. मुख्य आरोपी की पहचान इंदरपुरी निवासी शंकर के रूप में हुई है.
पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की पूरी रकम बरामद कर ली गई है. ठक-ठक गैंग के इन बदमाशों ने गाड़ी पर करंट गिरने का झांसा देकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
सीसीटीवी के जरिए लूट का खुलासा
साउथ दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि 15 मार्च को डीएसपी एसटीएफ वेस्टर्न यूपी की तरफ से एक सीसीटीवी फुटेज भेजी गई थी, जिसमें 2 बदमाशों ने एक बिजनेसमैन की कार में रखे 37 लाख रुपए से भरा बैग उड़ा दिया था. एक आरोपी ने ड्राइवर को गाड़ी से करंट गिरने की बात कही उसके बाद ड्राइवर कार से बाहर निकला और बोनट उठाकर चेक करने लगा उसी दौरान पीछे से दूसरे नाबालिक बदमाश ने रुपए से भरा बैग उड़ा लिया.
पुलिस कर रही है पूछताछ
स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार की टीम ने फुटेज के आधार पर पाया कि इस वारदात में मद्रासी गैंग शामिल है जो मदन गिरी और इंद्रपुरी में रहता है. आरोपी के बारे में जानकारी आने के बाद पुलिस ने एक सूचना पर इन दोनों को खानपुर बस स्टैंड से दबोच लिया. दूसरी क्लास तक पढ़ा शंकर साल 2015 में प्रीत विहार थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हो चुका है और यह 9 अपराधिक मामलों में शामिल मिला है फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.