नई दिल्ली: AIIMS अस्पताल में पहली बार पर्सनल सैनिटाइजर यूनिट (Personnel Sanitizer Unit) यानी अस्पताल के कर्मियों और मरीजों को सैनिटाइज करने के लिए लगाई गई है. कोरोना वायरस पूरे देश में फैल रहा है. इसके चपेट में डॉक्टर भी आ रहे हैं. इसी कारण से एम्स में अस्पताल में इस यूनिट को लगाया गया है.
अस्पताल के अंदर जाने के लिए डॉक्टर हो, सिक्योरिटी गार्ड हो या फिर मरीज खुद, सैनिटाइज होकर इसी रास्ते से अंदर जा रहे हैं. एम्स में फिलहाल इमरजेंसी के बाहर इस मशीन को लगाया गया है.
दिल्ली AIIMS देश का सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां हजारों बीमार लोग रोजाना अपना इलाज कराने के लिए आते हैं. इसलिए यहां इस मशीन की बहुत जरूरत थी. इस सैनिटाइजर टनल में किसी भी व्यक्ति के घुसते ही उसका पूरा शरीर सैनिटाइज हो जाता है.