नई दिल्ली: पुलिस वालों से परेशान होकर एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि जब शख्स ने आग लगाई तब पुलिस वाले तमाशबीन बनकर देख रहे थे, अगर पुलिस थोड़ी भी कोशिश करती तो उसकी जान बच सकती थी.
यह घटना बुधवार दोपहर की है. पुलिस वालों ने राहुल को निहाल विहार थाने बुलाया और उससे धमकाने लगा. लगातार पुलिस के धमकाने से परेशान होकर राहुल ने थाने के अंदर मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली. हैरानी की बात यह रही यह सारा वाकया पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. जब तक पुलिस वाले इसे बचाते तब तक राहुल गंभीर रूप से जल चुका था.
पीडित की बड़ी बहन सुनीता का आरोप है कि पुलिस वाले उसके भाई को फोन पर गालियां देते थे और धमकाते थे. इन सबके सारे वीडियो रिकॉर्डिंग राहुल के मोबाइल में था. जिसे पुलिस वाले हफ्ता दिन पहले जबरदस्ती ले लिए थे. राहुल निहाल विहार में ई रिक्शा के बैटरी चार्ज करने का काम करता हैं.
बता दें कि पीड़ित की हालत बेहत गंभीर है और वह 80% से ज्यादा जल चुका है . डॉक्टरों के मुताबिक उससे बचाना काफी मुश्किल है.
कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान
थाने के अंदर ऐसी घटना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. देखना यह है कि पुलिस डिपार्टमेंट इस पूरे मामले में क्या करती है. आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और थाने में ऐसी घटना के जिम्मेदार कौन है. इन सारे सवालों का जवाब दिल्ली पुलिस को अभी देना बाकी है.