ETV Bharat / state

थाने के अंदर ही युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिसकर्मियों के धमकाने से था परेशान - delhi

पुलिस वालों ने राहुल को निहाल विहार थाने बुलाया और उससे धमकाने लगा. लगातार पुलिस के धमकाने से परेशान होकर राहुल ने थाने के अंदर मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली. हैरानी की बात यह रही यह सारा वाकया पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही

पुलिस से परेशान होकर शख्स ने अपने आप को जलाया
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: पुलिस वालों से परेशान होकर एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि जब शख्स ने आग लगाई तब पुलिस वाले तमाशबीन बनकर देख रहे थे, अगर पुलिस थोड़ी भी कोशिश करती तो उसकी जान बच सकती थी.

पुलिस से परेशान होकर शख्स ने अपने आप को जलाया

यह घटना बुधवार दोपहर की है. पुलिस वालों ने राहुल को निहाल विहार थाने बुलाया और उससे धमकाने लगा. लगातार पुलिस के धमकाने से परेशान होकर राहुल ने थाने के अंदर मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली. हैरानी की बात यह रही यह सारा वाकया पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. जब तक पुलिस वाले इसे बचाते तब तक राहुल गंभीर रूप से जल चुका था.

person burned himself in nihal vihar police station
पुलिस से परेशान होकर शख्स ने अपने आप को जलाया

पीडित की बड़ी बहन सुनीता का आरोप है कि पुलिस वाले उसके भाई को फोन पर गालियां देते थे और धमकाते थे. इन सबके सारे वीडियो रिकॉर्डिंग राहुल के मोबाइल में था. जिसे पुलिस वाले हफ्ता दिन पहले जबरदस्ती ले लिए थे. राहुल निहाल विहार में ई रिक्शा के बैटरी चार्ज करने का काम करता हैं.
बता दें कि पीड़ित की हालत बेहत गंभीर है और वह 80% से ज्यादा जल चुका है . डॉक्टरों के मुताबिक उससे बचाना काफी मुश्किल है.

कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान
थाने के अंदर ऐसी घटना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. देखना यह है कि पुलिस डिपार्टमेंट इस पूरे मामले में क्या करती है. आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और थाने में ऐसी घटना के जिम्मेदार कौन है. इन सारे सवालों का जवाब दिल्ली पुलिस को अभी देना बाकी है.

नई दिल्ली: पुलिस वालों से परेशान होकर एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि जब शख्स ने आग लगाई तब पुलिस वाले तमाशबीन बनकर देख रहे थे, अगर पुलिस थोड़ी भी कोशिश करती तो उसकी जान बच सकती थी.

पुलिस से परेशान होकर शख्स ने अपने आप को जलाया

यह घटना बुधवार दोपहर की है. पुलिस वालों ने राहुल को निहाल विहार थाने बुलाया और उससे धमकाने लगा. लगातार पुलिस के धमकाने से परेशान होकर राहुल ने थाने के अंदर मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली. हैरानी की बात यह रही यह सारा वाकया पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही. जब तक पुलिस वाले इसे बचाते तब तक राहुल गंभीर रूप से जल चुका था.

person burned himself in nihal vihar police station
पुलिस से परेशान होकर शख्स ने अपने आप को जलाया

पीडित की बड़ी बहन सुनीता का आरोप है कि पुलिस वाले उसके भाई को फोन पर गालियां देते थे और धमकाते थे. इन सबके सारे वीडियो रिकॉर्डिंग राहुल के मोबाइल में था. जिसे पुलिस वाले हफ्ता दिन पहले जबरदस्ती ले लिए थे. राहुल निहाल विहार में ई रिक्शा के बैटरी चार्ज करने का काम करता हैं.
बता दें कि पीड़ित की हालत बेहत गंभीर है और वह 80% से ज्यादा जल चुका है . डॉक्टरों के मुताबिक उससे बचाना काफी मुश्किल है.

कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान
थाने के अंदर ऐसी घटना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है. देखना यह है कि पुलिस डिपार्टमेंट इस पूरे मामले में क्या करती है. आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और थाने में ऐसी घटना के जिम्मेदार कौन है. इन सारे सवालों का जवाब दिल्ली पुलिस को अभी देना बाकी है.

Intro:डेडलाइन - दक्षिण दिल्ली (सफदरजंग अस्पताल)

पुलिस वालों से परेशान होकर एक शख्स ने कर ली खुद को आग के हवाले आरोप है जब शख्स ने आग लगाई थी तब पुलिस वाले तमाशबीन बनकर देखते रहे थे जब तक उसे बचाया जाता उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई सफदरजंग अस्पताल पहुंचने के बाद पता लगा कि वह लगभग 80% जल चुका है डॉक्टरों के मुताबिक इन्हें बचाना काफी मुश्किल है वहीं घायल के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुरा मामला निहाल विहार थाने का हैं ।
Body:Mobile recording Victim - इस घायल आदमी के बयान को तो सुन लिया आपने अब इस लेटर को भी जा रहा हूं पढ़िए जो इसने मजिस्ट्रेट को बयान में दिए हैं राहुल उम्र लगभग 37 साल इसका आरोप है के निहाल विहार थाने के दो पुलिस वाले इसे अक्सर धमकाया करते थे दोनों पुलिसवालों के खिलाफ इसने पहले भी कंप्लेंट लगा रखी है लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुआ घटना बुधवार दोपहर को पुलिस वालों ने राहुल को निहाल विहार थाने बुलाया था लगातार पुलिस के द्वारा धमकाने से परेशान होकर राहुल ने थाने के अंदर मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली हैरानी की बात यह रही यह सारा वाकया पुलिस के सामने होता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही जब तक पुलिस वाले इसे बचाते उस वक्त तक राहुल गंभीर रूप से जल चुका था।


अपने भाई के ऐसी हालत देखकर बहन के आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे राहुल की बड़ी बहन सुनीता का आरोप है की पुलिस वाले उसके भाई को फोन पर गालियां देते थे धमकाते थे इन सबके सारे वीडियो रिकॉर्डिंग राहुल के मोबाइल में था जिसे पुलिस वाले हफ्ता दिन पहले जबरदस्ती ले लिए हैं राहुल निहाल विहार में ई रिक्शा के बैटरी के चार्ज करने का काम कर रहा था रोते बिलखते इस बहन की मांग है कि आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।



Byte:- सुनीता बहन
Conclusion: थाने के अंदर ऐसी घटना है कानुन व्यवस्था पर सवालिया निशान कड़ा करता है देखना यह है की पुलिस डिपार्टमेंट इस पूरे मामले में क्या करती है आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है और थाने में ऐसी घटना के जिम्मेदार कौन है इन सारे सवालों का जवाब दिल्ली पुलिस को भी देना बाकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.