नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है. देश में सभी बड़े डॉक्टरों ने मेडिकल इमरजेंसी की घोषणा पहले ही कर रखी है. बावजूद इसके दिल्ली सरकार के कुछ अस्पताल बन कर तैयार हैं, लेकिन उनका उद्घाटन नहीं किया गया है. अंबेडकर नगर इलाके में एक बहुमंजिला अस्पताल दिल्ली सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से बनाया गया है. इस अस्पताल को बना तो दिया गया है लेकिन आम लोगों के लिए इसे अभी तक नहीं खोला गया है. यह अस्पताल जिस इलाके में है वहां पर आर्थिक रूप से कमजोर लोग लाखों की संख्या में रहते हैं.
कांग्रेस ने भी किया था प्रदर्शन
कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों की जेब में उतने पैसे नहीं होते हैं कि वो प्राइवेट अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करा पाए. जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने यहां पर इकट्ठा होकर दिल्ली सरकार के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया. सभी की मांग है कि जिस तरह से पूरे विश्व में मेडिकल इमरजेंसी है, ऐसी स्थिति में इस अस्पताल को जल्द से जल्द खोलना चाहिए. क्योंकि आसपास जिस तरह के लोग रहते हैं उनकी आर्थिक स्थिति वैसी नहीं होती कि वह अपना इलाज प्राइवेट अस्पतालों में करा सकें. हॉस्पिटल उद्घाटन के इस मुद्दे को लेकर कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया था.
लोगों को है इंतजार
दिल्ली सरकार ने तैयार हॉस्पिटल का अभी तक उद्घाटन नहीं किया. इस पूरे मुद्दे पर स्थानीय विधायक सहित दिल्ली सरकार के किसी भी प्रतिनिधि का कोई सकारात्मक जवाब अभी तक नहीं आया है. लिहाजा लोगों को बस इंतजार है कि आखिर कब तक अस्पताल खुलता है.