नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है. इस भयानक बीमारी के खतरे से लोग बचे रहें. इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवान रात-दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी कड़ी में कोरोना योद्धा ASI राम सिंह हमारी रक्षा करते हुए स्वयं कोरोना संक्रमित हुए हैं.
दिल्ली पुलिस 'दिल की पुलिस'
दिल्ली पुलिस ने अपना नया स्लोगन दिया है. दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस वैसे ये सिर्फ स्लोगन नहीं है ये सच्चाई है. हमारी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात कोरोना योद्धा दिल्ली पुलिस के जवान ASI राम सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनको AIIMS में भर्ती किया गया है. साथ ही उनके पूरे परिवार का भी चेकअप किया जा रहा है.
सभी ने की ठीक होने की दुआ
इस मुश्किल घड़ी में परिवार के मुख्य ASI राम सिंह को कोरोना होने पर उनके परिवार और पूरे गांव मे मायूसी छाई हुई है. सभी दुआ कर रहे हैं कि जल्द से ASI राम सिंह स्वस्थ हों.