नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मई का महीना भी अब बीतने वाला है. तापमान 44 डिग्री के पार है. गर्म हवा के थपेड़े चल रहे हैं. लू से लोगों का बुरा हाल है. बाहर कोरोना का कहर चल रहा है और अंदर गर्मी की तपन. ऊपर से अघोषित बिजली कटौती से दिल्ली वाले हलकान होने लगे हैं. कुछ देर की बिजली कटौती हो तो बर्दाश्त की जा सकती है, लेकिन जब 6 घंटे तक बिजली नहीं आये तो गर्मी के हालात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.
संगम विहार में बुधवार की तरह ही शनिवार को भी बिजली ने लोगों को काफी परेशान किया. दोपहर 12 बजे से जो बिजली गुल हुई, शाम 6 बजे आयी. गर्म हवा से जो लू का वातावरण बन रहा था उससे और ज्यादा परेशानी बढ़ गई है. गली नंबर 16 निवासी एक स्थानीय महिला अम्मा ने बताया कि गर्मी बहुत बढ़ गई है. साथ में लू भी चल रही है जिससे बच्चे और बूढ़े परेशान हो रहे हैं. इतनी देर तक बिजली इतनी जलाने वाली गर्मी में जाएगी तो बुरा हाल ही होगा
मेंटेनेंस का चल रहा है काम
बिजली आपूर्ति कंपनी बीएसईएस के प्रवक्ता एस. कामत ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मेंटेनेंस नहीं हो पाई थी. फिलहाल पूरी दिल्ली में सर्विसिंग का काम चल रहा है. कुछ दिनों तक और बिजली कट की समस्या झेलनी पड़ सकती है. गर्मी बढ़ने से बिजली की मांग भी काफी बढ़ी है, जिसका असर ग्रिड पर पड़ रहा है. गड़बड़ियों को ठीक किया जा रहा है ताकि आगे दिक्कत न हो.