नई दिल्लीः होली का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. 8 मार्च को होली के दिन देशभर में रंग और अबीर-गुलाल से रंगे लोग चारों तरफ नजर आ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इस होली के त्योहार पर लोग जश्न में डूबे नजर आए. देश के अलग-अलग राज्यों में छोटे बुजुर्ग या बच्चे हो या फिर महिला सभी लोग इस रंग के महा पर्व में रंगते हुए नजर आ रहे हैं.
राजधानी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव स्थित भूटानी पार्क में स्थानीय आरडब्ल्यूए एसोसिएशन की तरफ से होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के मेंबर्स और स्थानीय निवासी भी पहुंचे, जिनमें महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे. सभी ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर लोग होली के गीतों पर थिरकते हुए भी नजर आए.
पंजाबी समुदाय के लोगों ने भी होली के इस महापर्व में हिस्सा लिया और भांगड़ा करते हुए नजर आए. सफदरजंग एनक्लेव सेंट्रल पार्क रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट पीपी सिंह ने बताया कि आज होली का त्योहार है. इस त्योहार को स्थानीय लोग और आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के लोग एक दूसरे के साथ मना रहे हैं. सभी लोग यहां पर मिलकर रहते हैं. होली का तोहार प्रेम और भाईचारे का त्योहार है.
इसमें शामिल हुई महिलाओं ने बताया कि आज बड़ा ही खुशी का दिन है. आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के सभी मेंबर एक साथ यहां पर होली खेल रहे हैं और खास तौर पर वह पीपी सिंह का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने इस प्रोग्राम को आयोजित किया है. बता दें कि आज पूरे देश भर में होली का त्यौहार बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सभी लोग पुराने गिले-शिकवे को भुलाकर इस त्योहार का जश्न मना रहे हैं. होली का त्योहार प्यार का प्रतीक माना जाता है. सभी धर्मों के लोग इस त्योहार को बड़ी खुशी के साथ मनाते हैं.
ये भी पढे़ंः Saurabh Bhardwaj ने कहा- मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या कराने का षड्यंत्र रच रही भाजपा