नई दिल्ली: प्रशासन कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन आज भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के महरौली सब्जी मंडी में लोग सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
ईटीवी भारत की टीम जब महरौली सब्जी मंडी पहुंची तो देखा है कि यहां हर सब्जी की दुकान में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. लोग जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया.
दुकानदारों का कहना है कि लोगों को काफी बार रोकने के बावजूद भी वो हमारी बात नहीं मानते. बता दें कि लोगों की लापरवाही उन्हें काफी भारी पड़ सकती है और सब्जी के साथ-साथ बीमारी भी घर ले जा रहे हैं.
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले करीब एक लाख 77 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. ऐसे में लोगों को लगातार समझाया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे. कोरोना के नियमों का पालन करें.