नई दिल्लीः सत्ता बदल जाती है लोग बदल जाते हैं, लेकिन सिस्टम नहीं बदलता वही रहता है. राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां की सड़कों पर शाम होते ही भयंकर जाम लग जाता है और जाम के झाम से आम आदमी निकलने की कोशिश करता रहता है, लेकिन निकलने में घंटों लग जाते हैं.
ईटीवी भारत की टीम जब मथुरा रोड पर पहुंची, तो वहां पर देखा कि सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वहां पर ना तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहे, ना ही सिविल स्टाफ के लोग.
दिन के वक्त यहां पर चालान काटने के लिए सिविल डिफेंस स्टाफ नजर आते हैं. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी नजर आ जाती है. कौन बिना हेलमेट के चल रहा है और कौन बिना मास्क के लेकिन शाम होते ही जब भयंकर जाम लगता है, तो सड़क पर कोई भी नहीं दिखाई देता. क्योंकि सिस्टम पहले जैसा ही बना हुआ है.
एक ऑटो चालक ने ईटीवी भारत को बताया कि शाम के वक्त उन्हें निकलने में काफी परेशानी होती है. इसी बीच अगर कोई एंबुलेंस आ जाए, तो उसको भी निकलने में घंटों लग जाते हैं, क्योंकि सड़कों पर भयंकर जाम लगा रहता है.